पाकिस्तान टी20 लीग 20 फरवरी से शुरू हो चुकी है। रविवार को लीग में डबर हेडर मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें पहला मुकाबला होगा पिछले वर्ष रनर-अप रही लाहौर का पेशावर के साथ। पेशावर लीग की सफल टीमों में से एक है।
कहां खेला जाएगा मैच – नेशनल स्टेडियम, कराची
समय – 2:30 PM (भारतीय समयानुसार)
लाहौर टीम प्रीव्यू-
एक मजबूत गेंदबाजी यूनिट के साथ लाहौर इस सीजन में अपने अभियान की शुरूआत करेगी। लाहौर के पास विश्व के कुछ बेहतरीन टी20 गेंदबाज है और वे अपने विपक्षी को कड़ी चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शाहीन अफरीदी, हरिस रऊफ और दिलबर हुसैन तीन तेज गेंदबाज होंगे ये तीनों गेंदबाज पहले इस लीग में खेल चुके हैं वहीं राशिद खान पहली बार इस लीग का हिस्सा बनेंगे। किसी भी टीम की बैटिंग लाइन-अप को चुनौती देने के लिए उनके खेमे में चार अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज है। पांचवें गेंदबाज का कोटा ऑलराउंडरों द्वारा भरा जाने की संभावना है। मोहम्मद हफीज, डेविड विसे और समित पटेल को पांचवें गेंदबाज के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है।
बल्लेबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद हफीज के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया था। लेकिन वे पिछले कुछ समय से क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में पाकिस्तान के सफल बल्लेबाज रहे हैं। उनके पास चयनकर्ताओं को गलत साबित करने का मौका होगा।
सोहेल अख्तर और जो डेनली टीम के अन्य प्रमुख बल्लेबाज हैं। अख्तर ने पाकिस्तान टी20 लीग के पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया और डेनली भी काफी खतरनाक है। फ़ख़र ज़मां पर भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी। अच्छे ऑलराउंडरों के टीम में शामिल होने के कारण टीम काफी मजबूत और संतुलित नजर आ रही है।
पेशावर टीम प्रीव्यू-
पेशावर टीम पाकिस्तान टी20 लीग की सबसे सफल टीमों में से एक है। लेकिन 2020 का सीजन उनके लिए खास नहीं रहा था लेकिन खराब सीजन के बाद टीम पूरी तरह तैयार है फिर से जबरदस्त वापसी करने के लिए। गेंदबाजी लाइनअप का नेतृत्व वहाब रियाज, मोहम्मद इरफान और मुजीब उर रहमान करने वाले हैं। एक उत्कृष्ट गेंदबाजी लाइनअप, हालांकि, लाहौर के सामने उनकी गेंदबाजी यूनिट थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही है। वहाब रिहाज हालांकि थोड़े महंगे साबित हो रहे हैं लेकिन वे विकेट निकालने में भी सफल रहे हैं। मुजीब भी पावर प्ले में अच्छे साबित हो सकते हैं। 38 वर्षीय मोहम्मद इरफान में भी अब उतनी गति नहीं है।
इस लाइनअप में रवि बोपारा, अमद बट और शायद शोएब मलिक जैसे ऑलराउंडरों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। हालांकि पेशावर की बल्लेबाजी काफी अच्छी है।
बल्लेबाजों में डेविड मिलर ने हाल ही में पाकिस्तान में काफी अच्छी पारी खेली है और वे बहुत अच्छी फॉर्म में है। वे पेशावर की बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ होंगे। लियाम लिविंगस्टोन भी उनके लिए प्रमुख बल्लेबाज होंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके अलावा हैदर अली, कामरान अकमल, इमाम उल हक, फाफ डु प्लेसिस, रवि बोपारा, शोएब मलिक और शेरफेन रदरफोर्ड भी होंगे। उनके पास बेहद मजबूत टी20 बैटिंग लाइन-अप है जो लाहौर के गेंदबाजी आक्रमण पर भारी पड़ सकती है।
पिच रिपोर्ट-
नेशनल स्टेडियम का पिच बल्लेबाजों को सहायता प्रदान करता है। यह ट्रैक बल्लेबाजी के लिए तो अच्छा है लेकिन तेज गेंदबाजों को शुरूआती ओवरों में कुछ उछाल भी प्राप्त हो सकता है। बीच के ओवरों में स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है। मैच दोपहर में खेला जाएगा इसलिए टॉस जीतकर टीमें यहां पहले बल्लेबाजी कर सकती है।
संभावित एकादश-
लाहौर-
फखर ज़मान, सोहेल अख्तर, ज़ैद आलम, मोहम्मद हफीज, बेन डंक, समित पटेल, डेविड विसे, राशिद खान, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, दिलबर हुसैन
पेशावर-
हैदर अली, लियाम लिविंगस्टोन, कामरान अकमल, शोएब मलिक, रवि बोपारा, अमद बट, वहाब रियाज, उम्मेद आसिफ, मोहम्मद इरफान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद इमरान
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-
लाहौर- मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीदी
पेशावर– लियाम लिविंगस्टोन, मुजीब उर रहमान