HomeCricketपाक टी20 लीगः मैच प्रीव्यू लाहौर बनाम मुल्तान

पाक टी20 लीगः मैच प्रीव्यू लाहौर बनाम मुल्तान

पाक टी20 लीग में 25 फरवरी के ब्रेक के बाद शुक्रवार 26 फरवरी को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें से पहला मुकाबला खेला जाएगा लाहौर और मुल्तान के बीच। लाहौर जहां दो मैच जीत चुकी हैं वहीं मुल्तान ने दोनों मैच गवाएं हैं। 

कहां खेला जाएगा मैच – नेशनल स्टेडियम कराची

समय – 3:30 PM (भारतीय समयानुसार)


लाहौर टीम प्रीव्यू-

लाहौर ने इस सीजन में खेले गए दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। पहले मैच में उन्होंने पेशावर को चार विकेट से मात दी थी और दूसरे मैच में उन्होंने क्वेटा को 9 विकेट से हराया। पिछले मैच में क्वेटा ने लाहौर के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे लाहौर ने केवल एक विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों फखर जमान और सोहेल अख्तर ने लाहौर को शानदार शुरूआत दी। 64 के स्कोर पर सोहेल अख्तर के आउट होने के बाद फखर जमान ने मोहम्मद हफीज के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 115 रन की शानदार नाबाद साझेदारी हुई। फखर जमान ने 82 रन की पारी खेली वहीं मोहम्मद हफीज ने 33 गेंदो में 73 रन बनाए। इनके अलावा भी टीम के पास आगा सलमान, बेन डंक, समित पटेल जैसे बल्लेबाज भी हैं। 

वहीं गेंदबाजी विभाग में टीम के पास शाहीन अफरीदी, हरीस रउफ, अहमद दनियाल और राशिद खान जैसे गेंदबाज हैं। लाहौर के पास काफी संतुलित टीम हैं जो किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है। 

मुल्तान टीम प्रीव्यू-

मुल्तान टीम ने इस सीजन के अपने दोनों मैच गवाएं हैं। पहला मैच मुल्तान ने इस्लामाबाद के खिलाफ हारा और दूसरा मैच उन्होंने पेशावर के खिलाफ हारा। पहले मैच में हालांकि मुल्तान की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही लेकिन उसके बाद खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने पेशावर के खिलाफ 193 रन बनाए। बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी मुल्तान मैच हार गई। टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन दोनों मैचों में फ्लॉप रहे। नए कप्तान रिजवान ने दोनों मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज अच्छी पारियां खेली। जेम्स विंस ने दूसरे मैच में शानदार 84 रन की पारी खेली। टीम के पास रिजवान, लिन, विंस, मकसूद, रेले रौसोव और शाहिद अफरीदी जैसे बल्लेबाज हैं। 

लेकिन टीम को गेंदबाजी विभाग को मजबूत करना होगा। टीम के पास सोहेल तनवीर, मोहम्मद उमर, कार्लोस ब्रैथवेट और शाहिद अफरीदी जैसे गेंदबाज हैं। हालांकि इस मैदान पर उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी की जो कि उनके पक्ष में नहीं रहा।

पिच रिपोर्ट-

कराची की पिच में बल्लेबाजों के लिए बहुत कुछ हैं। इसलिए हम देख सकते हैं कि यहां बड़े-बड़े स्कोर बन रहे हैं और उन्हें चेज़ भी किया जा रहा है। स्पिनर्स को बीच के ओवरों में मदद मिल सकती है और टॉस जीतने वाली टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। 

संभावित एकादश-

लाहौर- फखर ज़मान, सोहेल अख्तर (कप्तान), आगा सलमान, मोहम्मद हफीज, बेन डंक (विकेटकीपर), समित पटेल, डेविड विसे, राशिद खान, अहमद दानियाल, शहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

मुल्तान- मोहम्मद रिज़वान (कप्तान एवं विकेटकीपर), क्रिस लिन, जेम्स विंस, रेले रोसौव, सोहेब मकसूद, खुशदिल शाह, शाहिद अफरीदी, कार्लोस ब्रैथवेट, सोहेल तनवीर, उस्मान कादिर, शाहनवाज़ धानी


इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

लाहौर – फखर ज़मान, हारिस रऊफ

मुल्तान – मोहम्मद रिज़वान, सोहेल तनवीर

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular