HomeCricketपाक टी20 लीगः मैच प्रीव्यू पेशावर बनाम क्वेटा

पाक टी20 लीगः मैच प्रीव्यू पेशावर बनाम क्वेटा

पाक टी20 लीग में शुक्रवार 26 फरवरी को खेले जाने वाले डबल हेडर मुकाबलों में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा पेशावर और क्वेटा के बीच। क्वेटा ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही हारे हैं। वहीं पेशावर ने दो में से एक मुकाबला जीता है और एक हारा है।

कहां खेला जाएगा मैच – कराची नेशनल स्टेडियम

समय – 8:30 PM (भारतीय समयानुसार)

पेशावर टीम प्रीव्यू-

लाहौर के खिलाफ पहला मैच गवांने के बाद पेशावर ने दूसरे मैच में मुल्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। दूसरे मैच में मुल्तान टीम ने पहले खेलते हुए पेशावर के आगे 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पेशावर के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इमाम उल हक और कामरान अकमल ने 57 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बढ़िया शुरूआत दी। इसके बाद अकमल के आउट होने के बाद टॉम कॉहलेर केडमोर ने इमाम उल हक के साथ बढ़िया साझेदारी की। इमाम उल हक ने 48 रन की पारी खेली, टॉम कॉहलेर ने 32 गेंदो पर 53 रन की पारी खेली। अंत में शोएब मलिक और हैदर अली की तेज पारियों ने मैच को फिनिश कर दिया और जीत पेशावर की झोली में डाल दी। पेशावर ने 19 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया। 

गेंदबाजी में टीम के पास मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इमरान, साकिब महमूद, वहाब रियाज और मुजिब उर रहमान जैसे गेंदबाज हैं। हालांकि गेंदबाज इस पिच पर संघर्ष कर रहे हैं। 

क्वेटा टीम प्रीव्यू-

क्वेटा ने सीजन के दोनों मैच हारे हैं। पहले मैच में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था और कराची के खिलाफ वे 121 रन पर ही ऑलआउट हो गए थे। दूसरे मैच में उन्होंने अच्छी वापसी की थी और गेल तथा सरफराज की पारियों की बदौलत टीम ने 178 रन का स्कोर बनाया। लेकिन गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए और लाहौर ने क्वेटा को 9 विकेट से मात दी। टीम की सलामी जोड़ी टीम के लिए चिंता का विषय होगी, दोनों ही मैचों में सलामी जोड़ी फ्लॉप रही है। लेकिन टीम के पास गेल जैसा विस्फोटक बल्लेबाज है जो क्वेटा की बल्लेबाजी के प्रमुख स्तंभ है। दोनों मैचों में गेल ने अच्छी पारियां खेली। दूसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा, टीम के कप्तान सरफराज भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन टीम के शीर्ष-क्रम को अपनी फॉर्म में सुधार करने की आवश्यकता होगी।

दोनों मैचों में क्वेटा की गेंदबाजी काफी खराब रही। दोनों मैचों में कुल मिलाकर क्वेटा के गेंदबाजों ने केवल चार विकेट झटकें। मोहम्मद हसनैन ने पहले मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे वहीं दूसरे मुकाबले में क्वेटा की तरफ से केवल ज़ाहिद महमूद को केवल एक सफलता मिली थी। आगे के मैचों में जीत दर्ज करने के लिए क्वेटा को गेंदबाजी में सुधार करना होगा।

संभावित एकादश-

पेशावर– इमाम-उल-हक, कामरान अकमल (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, शोएब मलिक, हैदर अली, शेरफेन रदरफोर्ड, वहाब रियाज (कप्तान), साकिब महमूद, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इमरान

क्वेटा- टॉम बैंटन, सरफराज अहमद (कप्तान एवं विकेटकीपर), क्रिस गेल, सईम अयूब, आजम खान, बेन कटिंग, मोहम्मद नवाज, अनवर अली, मोहम्मद हसनैन, उस्मान शिनवारी, जाहिद महमूद

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

पेशावर – टॉम कोहलर-कैडमोर, साकिब महमूद

क्वेटा – क्रिस गेल, मोहम्मद हसनैन

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular