पाक टी20 लीग में गुरूवार को खेले जाने वाले डबल हेडर मुकाबले में दूसरे मैच में कराची और लाहौर की टीमें एक-दूसरे के आमने सामने होंगी। अबू धाबी लेग में कराची एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई और उसने लगातार तीन मुकाबले हारे हैं। लाहौर ने भी अपने पिछले दो मुकाबले गवाएं हैं।
कहां खेला जाएगा मैच- शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
समय – 11:30 PM (भारतीय समयानुसार)
टीम प्रीव्यू-
पिछली साल फाइनल खेलने वाली दो टीमें कराची और लाहौर आज पाक टी20 लीग में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें इस सीजन में संघर्ष कर रही हैं। कराची लेग में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अबू धाबी लेग में टीमें संघर्ष कर रही है। कराची की हालत और भी खराब है और उन्होंने अबू धाबी आने के बाद तीनों मैचों में हार का सामना किया हैं
पिछले मैच में कराची का मुकाबला पेशावर के खिलाफ था इस मैच में टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन काफी खराब रहा। खराब शुरूआत के बाद टीम संभल ना सकी और उन्होंने एक के बाद एक विकेट गवाएं और शुरूआती झटकों की बाद उबर नहीं पाई। निचले क्रम में खेली गई अब्बास अली की 27 रन की पारी की बदौलत उन्होंने निर्धारित ओवरों में 108 रन बनाए। पेशावर की बैटिंग लाइन-अप के आगे उनकी गेंदबाजी भी बेअसर रही। केवल इमाद वसीम ही गेंद से प्रभावित कर पाए जिन्होंने 2 ओवर में 1 मेडन फेंककर 2 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। कराची ने 8 में से 3 ही मुकाबले जीते हैं और 5 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनके पास केवल 6 अंक हैं। यदि वे बाद के दो मैचों में भी जीत दर्ज करते हैं तो उनके केवल 10 अंक हो पाएंगे और दूसरी टीमों के परिणाम उनके आगे की स्थिति को तय करेंगे। यदि वे आज हारते हैं तो प्ले ऑफ की संभावनाएं उनके लिए लगभग खत्म हो जाएगी।
वहीं दूसरी और लाहौर की कहानी कराची के बिल्कुल विपरीत है उन्होंने 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 3 मुकाबले हारे हैं। लाहौर की निगाहें इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी। लाहौर ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन पिछले दो मैचों में उनकी गाड़ी पटरी से उतर गई और उन्हें अपने पिछले दोनों मुकाबले गवांने पड़े। पिछला मुकाबला उन्होंने क्वेटा के खिलाफ गवायां, ये काफी आश्चर्यजनक रहा क्योंकि क्वेटा का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा। क्वेटा ने लाहौर को जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य दिया। जिसके बदले में लाहौर 140 पर ही ऑलआउट हो गई। टिम डेविड ने मध्यक्रम में 46 रन की पारी खेली और कोई भी बल्लेबाज उनके अलावा खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। इस मैच में लाहौर के पास अपनी गलतियों को सुधार कर वापसी करने का मौका होगा।
पिच रिपोर्ट-
अबू धाबी की सतह बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और इसके लिए ट्रैक पर समझदार दृष्टिकोण की आवश्यकता है। स्पिनर रनों को नियंत्रित कर सकते हैं और तेज गेंदबाज नई गेंद से प्रभावित कर सकते हैं।
संभावित एकादश-
लाहौर– फखर जमां, सोहेल अख्तर (कप्तान), जीशान अशरफ, मोहम्मद हफीज, बेन डंक (विकेटकीपर), टिम डेविड, जेम्स फॉकनर, राशिद खान, अहमद दनियाल, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
कराची– बाबर आजम, शारजील खान, मार्टिन गप्टिल, नजीबुल्लाह जादरान, चाडविक वाल्टन (विकेटकीपर), नूर अहमद, इमाद वसीम (कप्तान), अब्बास अफरीदी, वकास मकसूद, मोहम्मद आमिर, आमेर यामीन
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-
लाहौर– राशिद खान, जेम्स फॉकनर
कराची– बाबर आज़म, नजीबुल्लाह जादरान