HomeCricketपाक टी20 लीगः मैच प्रीव्यू इस्लामाबाद बनाम पेशावर

पाक टी20 लीगः मैच प्रीव्यू इस्लामाबाद बनाम पेशावर

पाक टी20 लीग में गुरूवार 17 जून को टेबल-टॉपर इस्लामाबाद का सामना होगा दूसरे स्थान पर मौजूद पेशावर से। पेशावर का यह अंतिम लीग मुकाबला होगा इसे जीतकर वे अपनी प्लेऑफ की संभावनाओं को और भी मजबूत करना चाहेंगे। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मैच में कराची के खिलाफ जीत हासिल की थी।

कहां खेला जाएगा मैच- शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

समय – 6:30 PM (भारतीय समयानुसार)

टीम प्रीव्यू-

इस्लामाबाद ने अबू धाबी लेग में अपना पहला मुकाबला लाहौर के खिलाफ हारने के बाद अगले तीन मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है। टीम इस समय अंकतालिका में नंबर-1 है। इस मुकाबले को जीतकर वे प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेंगे। इसलिए इस मुकाबले में वे अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे।

कराची लेग में जब इस्लामाबाद पेशावर से भिड़ी थी तब पेशावर ने उन्हें 6 विकेट से हरा दिया था। लेकिन अबू धाबी में टीम लगातार तीन मैच जीतकर जीत के रथ पर सवार है। पिछले मुकाबले में कराची द्वारा दिए गए 191 रन के लक्ष्य को इस्लामाबाद ने 19 ओवर से भी पहले ही हासिल कर लिया था। इस्लामाबाद की सलामी जोड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। विशेष रूप से कॉलिन मुनरो के रूप में टीम को बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज मिला है। मुनरो 4 मैचों में 96.50 की शानदार औसत से 193 रन बना चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने 88 रन की नाबाद पारी खेली और जीत के हीरो रहे। इफ्तिखार अहमद ने भी बेहतरीन पारी खेली और मुनरो का भरपूर साथ दिया, अहमद ने नाबाद 71 रन बनाए। दोनों के बीच 150 रन की शानदार साझेदारी हुई। इस्लामाबाद की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। मध्यक्रम के प्रदर्शन से भी कप्तान खुश होंगे। लेकिन गेंदबाजी में उन्हें सुधार की जरूरत होगी, क्योंकि पिछले मुकाबले में गेंदबाजों ने रन लुटाए, हालांकि अच्छी बल्लेबाजी के चलते उन्होंने मैच में जीत हासिल की। 

वहीं दूसरी ओर पेशावर ने भी अपने पिछले मुकाबले में कराची को मात दी। गेंदबाजी प्रदर्शन शानदार रहा और कप्तान वहाब रियाज और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट झटके। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत कराची निर्धारित ओवरों में केवल 108 रन ही बना पाई। पेशावर का एक विकेट जल्दी गिरने के बाद ज़ाज़ई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में 63 रन बना डाले। उनकी इस पारी की बदौलत पेशावर ने 11 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया और नेट रन रेट में सुधार किया। इस मुकाबले को जीतकर वे प्लेऑफ में जाने के लिए अपनी स्थिति को और भी मजबूत करना चाहेंगे। 

हालांकि पिछले मैच में मध्यक्रम लड़खड़ा गया था जिस पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत होगी। 

पिच रिपोर्ट

अबू धाबी का ट्रैक बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा ट्रैक है और यह इस मुकाबले में हमें एक हाई स्कोरिंग खेल देखने को मिल सकता है। पिच रात के मैचों में बल्लेबाजों को सहायता प्रदान कर रही है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर जीत का मौजूदा फॉर्मूला है।

संभावित एकादश-

पेशावर

कामरान अकमल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, हैदर अली, शोएब मलिक, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, अबरार अहमद, वहाब रियाज (कप्तान), उम्मेद आसिफ, मोहम्मद इरफान, समीन गुल

इस्लामाबाद

कॉलिन मुनरो, उस्मान ख्वाजा, शादाब खान (कप्तान), हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), हसन अली, अली खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, अकिफ जावेद

मुख्य खिलाड़ी

पेशावर– हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, वहाब रियाज़

इस्लामाबाद– कॉलिन मुनरो, शादाब खान

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular