HomeCricketन्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, मैच प्रीव्यू, दूसरा टेस्ट मैच

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, मैच प्रीव्यू, दूसरा टेस्ट मैच

पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड फिर से एक बार तैयार है उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए। वहीं वेस्टइंडीज अपनी गलतियों में सुधार कर वापसी करना चाहेगी और उनकी कोशिश होगी की वे सीरीज को बराबर कर ले।

कहां खेला जाएगा मैच- बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन

समय – सुबह 3ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)

न्यूजीलैंड टीम प्रीव्यू-

घरेलू सीरीज होने के कारण इसका सीधा फायदा न्यूजीलैंड को मिल रहा है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पारी व 134 रन से हराया था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिए, उनके सलामी बल्लेबाज टाॅम लाथम ने 85 रन की पारी खेलकर पहले टेस्ट में टीम को अच्छी शुरूआत दी थी, वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज विल यंग अपने पहले मैच में केवल 5 रन बना पाए। लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा। टीम का मध्यक्रम थोड़ी चिंता पैदा कर सकता है, क्योंकि पहले मैच में मध्यक्रम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, वहीं आठवें नंबर पर आए काइली जेमीसन ने शानदार अर्धशतक लगाया था। टीम को दूसरे टेस्ट में अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन में सुधार की आवश्यकता होगी। क्योंकि शीर्ष क्रम नाकाम होने पर टीम संकट में पड़ सकती है।

वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो पहले टेस्ट में गेंदबाजों ने भी अपना दबदबा बनाए रखा। जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत टीम ने वेस्टइंडीज को फाॅलोऑन खिलाया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों टीम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, काइली जेमीसन और नील वैगनर ने शानदार गेंदबाजी की। साउथी ने मैच में 5 व नील वैगनर ने 6 विकेट झटके। जेमीसन ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और अर्धशतक के साथ मैच में 4 विकेट भी झटके। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना करना वेस्टइंडीज के लिए आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड इस मैच को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपने स्थान को मजबूत करना चाहेगी।

वेस्ट इंडीज टीम प्रीव्यू-

वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन किया नतीजतन उन्हें पारी से हार का सामना करना पड़ा। पहली पारी में वेस्टइंडीज केवल 138 रन पर ऑलआउट हो गई। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट और जाॅन कैंपबेल अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पाए, शीर्ष क्रम के बाद मध्यक्रम भी पूरी तरह फ्लाॅप रहा। हालांकि दूसरी पारी में भी मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन किया, जर्मेन ब्लैकवुड ने दूसरी पारी में शतक जड़ा वहीं अलजारी जोसेफ ने 86 रन की पारी खेली। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को टक्कर देनी है तो वेस्टइंडीज को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार की आवश्यकता होगी।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने भी खास प्रभाव नहीं छोड़ा, हालांकि शुरूआत में केमार रोच ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को परेशान किया। वहीं मध्यक्रम को भी वे परेशान करने में कामयाब रहे, लेकिन केन विलियमसन के लिए वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों को अलग रणनीति बनानी होगी।

पिच रिपोर्ट-

बेसिन रिर्जव का विकेट बल्लेबाजों व गेंदबाजों दोनों को मदद करता है। पहले गेंदबाजी करना यहां सही फैसला हो सकता है क्योंकि शुरूआती ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग प्राप्त होगी। दो दिन बाद पिच धीमा हो सकता है और स्पिनर्स यहां अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

संभावित एकादश-

वेस्ट इंडीज- जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, जोशुआ दासिल्वा (विकेट कीपर), डैरेन ब्रावो, शिम्रोन हेटिमर, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसफ, शैनन गेब्रियल, केमर होल्डर

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउदी, नील वैगनर

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

न्यूजीलैंड– केन विलियमसन, टिम साउथी

वेस्ट इंडीज- जर्मेन ब्लैकवुड, जेसन होल्डर

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular