HomeCricketन्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: मैच प्रीव्यू दूसरा वनडे

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: मैच प्रीव्यू दूसरा वनडे

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार 23 मार्च को खेला जाएगा इस मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

कहां खेला जाएगा मैच – हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च

समय – 6:30 AM(भारतीय समयानुसार)

न्यूजीलैंड टीम प्रीव्यू-

टॉम लाथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में बेहद शानदार रहा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश को शुरूआती झटके देते हुए शुरू में ही दबाव बना दिया। 8.5 ओवर में उन्होंने 27 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने विश्वकप 2019 के बाद वनडे में विकेट झटके। मैट हेनरी, जिमी नीशम और मिशेल सैंटनर ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की, उनके आंकड़े भी शानदार रहे जिनकी बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को सस्ते में ऑलआउट कर दिया। दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड टीम में तेज गेंदबाज टिम साउथी की वापसी हो सकती है। संभवतया उन्हें जिमी नीशम के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है। 

वहीं बल्लेबाजी में मार्टिन गप्टिल अच्छी फॉर्म में हैं, हेनरी निकोलस के साथ मिलकर उन्होंने टीम को अच्छी शुरूआत दी। गप्टिल और निकोलस ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। शीर्षक्रम के अलावा टीम का मध्यक्रम भी काफी मजबूत है जिसमें डेवोन कॉनवे, विल यंग और टॉम लाथम जैसे खिलाड़ी हैं। पहले मैच के परिणाम को देखते हुए दूसरे वनडे में भी मेजबानों का पलड़ा भारी रहने वाला है। 

बांग्लादेश टीम प्रीव्यू-

अपने घर में हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में मात देने वाली बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 131 रन ही बनाए। न्यूजीलैंड को उसके घर में हराने का लक्ष्य लेकर आई बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड के पेस-अटैक के आगे घुटने टेक दिए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने किसी भी बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। पूरी बांग्लादेशी टीम 41.5 ओवर में केवल 131 रन पर ही ऑलआउट हो गई। बांग्लादेशी बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड की परिस्थितियों को समझने के लिए काफी अभ्यास की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर उनकी गेंदबाजी भी खास नहीं रही। बांग्लादेश द्वारा दिए गए लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने केवल 21.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। मेहदी हसन ने काफी किफायती गेंदबाजी की उन्होंने 6 ओवर में 17 ही रन दिए लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। दूसरे वनडे में टीम बेहतर करने की कोशिश करेगी। लेकिन न्यूजीलैंड को उसके घर में हराना बांग्लादेश के लिए बेहद कड़ी चुनौती है। 

पिच रिपोर्ट-

हेगले ओवल की पिच में अच्छा उछाल है और यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। हालांकि पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए अच्छा संतुलन प्रदान करती है। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में यहां 341 का स्कोर बनाया था। हम यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं। 

संभावित एकादश-

न्यूजीलैंड– मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, डेवोन कॉनवे, विल यंग, टॉम लेथम (कप्तान एवं विकेटकीपर), जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट

बांग्लादेश– तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, सौम्या सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

न्यूजीलैंड– हेनरी निकोलस, ट्रेंट बोल्ट

बांग्लादेश– तमीम इकबाल, लिटन दास

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular