HomeCricketन्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलियाः मैच प्रीव्यू पांचवां टी20

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलियाः मैच प्रीव्यू पांचवां टी20

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने शुरूआती दो मुकाबले जीतकर बढ़त हासिल की लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो मुकाबले जीतकर धमाकेदार वापसी की। सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला रविवार 7 मार्च को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा मैच – वेस्टपेक स्टेडियम, वेलिंग्टन

समय – 4:30 AM (भारतीय समयानुसार)

न्यूजीलैंड टीम प्रीव्यू-

न्यूजीलैंड ने सीरीज के शुरूआती दो मैच जीतकर सीरीज का शानदार आगाज़ किया था। पहले दो मुकाबलों में टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी रही। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हराया और उसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के साथ उनका मुकाबला काफी नजदीकी रहा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 4 रन से जीत दर्ज की। लेकिन इसके बाद के दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर दबदबा बना लिया और दोनों मैचों को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 रन से हारने के बाद चौथे मैच में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन से हराया। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड  केवल 106 रन पर ही ऑलआउट हो गई। 

टीम को अब यदि सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। दोनों मैचों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। कप्तान केन विलियमसन का बल्ला इस सीरीज में खामोश है वहीं टिम साइफर्ट भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हैं। मार्टिन गप्टिल से टीम फिर से एक बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। डेविड कॉनवे ने भी अच्छी पारियां खेली हैं इसलिए उनके कंधों पर भी दारोमदार होगा। वहीं गेंदबाजी  में  ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं क्योंकि स्पिनर्स इस सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं। 


ऑस्ट्रेलिया टीम प्रीव्यू-

दो मैचों में हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की और न्यूजीलैंड को दोनों मैचों में हराया। हालांकि दूसरे टी20 में भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 215 रन बनाए थे, लेकिन यह मुकाबला उन्होंने 4 रन से गवां दिया था। लेकिन तीसरे और चौथे मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लाइन अप को पस्त कर दिया और दोनों मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल की। पिछले दोनो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज फिंच ने शानदार बल्लेबाजी की है और अर्धशतक जड़े हैं। पिछले मैच में उन्होंने 79 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि टीम के बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। 

लेकिन टीम के स्पिन गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिक नहीं सके। एश्टन एगर, एडम जंपा और ग्लैन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट झटके वहीं केन रिचर्डसन को तीन विकेट हासिल हुए और न्यूजीलैंड को 104 रन पर ऑलआउट करने बाद टीम ने यह मुकाबला 50 रन से जीता। 

अंतिम मुकाबले को जीतकर टीम सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। टीम एक बार फिर से अपने स्पिन गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।


पिच रिपोर्ट-

वेलिंग्टन की सतह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है। लेकिन पहली पारी में बल्लेबाज पिच का अधिक फायदा उठा सकते हैं। दूसरी पारी में पिच स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद करती है। इसलिए टॉस जीतकर टीमें यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा।


संभावित एकादश-

न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मार्क चौपमैन, काइली जैमीसन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

ऑस्ट्रेलिया- मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एरोन फिंच (कप्तान), जोश फिलिप, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, रिले मेरेडिथ

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

न्यूजीलैंड– मार्टिन गप्टिल, ईश सोढ़ी

ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच, एश्टन एगर

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular