HomeVolleyballनेहरू कप फाइनल में हुई हिंसा, 11 खिलाड़ी निलंबित

नेहरू कप फाइनल में हुई हिंसा, 11 खिलाड़ी निलंबित

हाल ही में संपन्न हुई 56वीं नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में हुई हिंसा के संबंध में हॉकी इंडिया की अनुशासन समिति ने इस हिंसा में लिप्त 11 खिलाड़ियों और दो टीम अधिकारियों को निलंबित किया है। 

इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पिछले महीने पंजाब सशस्त्र पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक की टीमों के मध्य खेला गया था। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गये थे और दोनों पक्षों की तरफ से हॉकी भी चलाई गयी। 

हॉकी इंडिया की अनुशासन समिति टूर्नामेंट के आयोजकों के द्वारा प्रदान की गयी विस्तृत रिपोर्ट एवं विडियो साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए इस फैसले पर पहुँची। 

इसके तहत कुछ खिलाड़ियों को 12-18 महीने तो कुछ को 6-12 महीनों के लिए निलंबित किया गया है। इसके अलावा पंजाब पुलिस एवं पंजाब नेशनल बैंक की टीमों को भी तीन-तीन माह के लिए निलंबित किया गया है।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular