HomeCricket‘निदा डार’ ने की पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम में वापसी

‘निदा डार’ ने की पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम में वापसी

मलेशिया में 9 दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे, और टी-20 वीमन्स चैम्पियनशिप सीरीज के लिए, पाकिस्तानी महिला टीम की घोषणा हो चुकी है। कई नये चेहरों के अलावा इस टीम में अनुभवी ऑलराउंडर ‘निदा डार’ को भी चुना गया है। 

उनके अलावा ऑफ स्पिनर रमीम शमीम, बैटर कायनात हफीज और लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज अनम अमीन को भी टीम में शामिल किया गया है। टी-20 के लिए चुनी गयी टीम में 15 वर्षीय लेग स्पिनर अरूब शाह ने टीम में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है।

निदा डार ने पाकिस्तानी टीम के लिए आखिरी मैच इसी साल मई में खेला था। वे पाकिस्तान के लिए कुल 71 मैच खेल चुकी हैं, इसके अलावा वे बिग बैश लीग में ‘सिडनी थंडर्स’ की टीम का भी अहम हिस्सा रही हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनडे सीरीज दिनांक 9-14 दिसंबर और टी-20 सीरीज दिनांक 17-20 दिसंबर के बीच खेली जाएगी। वनडे और टी-20 के लिए टीमें निम्नानुसार हैं-

वनडे स्क्वॉड- बिसमाह मारूफ, आलिया रियाज, अनम अमीन, अरूब शाह, डायना बेग, फातिमा सना, जावेरिया खान, कायनात हफीज, नाहिदा खान, नशरा संधु, निदा डार, ओमेमा सोहेल, रमीम शमीम, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज 

टी-20 स्क्वॉड- बिसमाह मारूफ, आलिया रियाज, अनम अमीन, अरूब शाह, आएशा जफर, डायना बेग, फातिमा सना, इरम जावेद, जावेरिया खान, नाहिदा खान, निदा डार, ओमेमा सोहेल, रमीम शमीम, सादिया इकबाल, सिदरा नवाज

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular