HomeCricketदूसरे टेस्ट के तीसरे ही दिन टीम इंडिया को मिली 7 विकेट...

दूसरे टेस्ट के तीसरे ही दिन टीम इंडिया को मिली 7 विकेट से करारी शिकस्त

न्यूजीलैंड दौरे की शुरूआत टी-20 सीरीज 5-0 से जीतकर धमाकेदार तरीके से करने वाली टीम इंडिया को कीवियों ने टी-20 सीरीज के बाद वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पहले वनडे सीरीज में 3-0 से टीम इंडिया को हराकर व्हाइटवाॅश किया उसके बाद दोनों टेस्ट मैचों में इंडिया को पटखनी देकर टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम को क्लीन-स्वीप कर दिया। 

क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को मैच के तीसरे ही दिन 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। पहले टेस्ट मैच में भी कीवियों ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया था। विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम का विदेशी धरती पर व्हाइटवाॅश हो गया। 

मैच रिपोर्ट

दूसरे टेस्ट में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 242 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में भारत की ओर से पृथ्वी शाॅ, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने अर्धशतक लगाए। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाज काइल जेमसिन ने 5 विकेट झटके। 

न्यूजीलैंड पारी की शुरूआत अच्छी रही पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए न्यूजीलैंड ने 66 रन बनाए, लेेकिन मैच के दूसरे दिन शुरूआती ओवरों में भारतीय गेंदबाज छाए रहे, न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय 177 रन पर 8 विकेट था। लेकिन काइल जेमसिन ने पारी को संभाल लिया और 49 रन की पारी खेली। पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 235 पर ऑलआउट हुई। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। शमी ने जहां 4 विकेट झटके वहीं बुमराह ने 3 बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा।

भारत के पास 7 रन की बढ़त थी। अपनी दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लाॅप रही। दूसरी पारी में भारतीय टीम मात्र 124 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन पुजारा(24) ने बनाए। 

न्यूजीलैंड को मिला आसान लक्ष्य

भारत को 124 रन पर ऑलआउट करने के बाद, न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 132 रन का आसान लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड को लक्ष्य प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं हुई। टाॅम लाथम और टाॅम ब्लंडेल ने टीम को अच्छी शुरूआत दी, दोनों ने शतकीय साझेदारी की, एक बार लग रहा था की टीम इंडिया ये मैच भी दस विकेट से हारेगी। लेकिन उमेश यादव ने टाॅम लाथम और उसके बाद बुमराह ने ब्लंडेल और विलियमसन को पवैलियन लौटा दिया। इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा और न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। 

काइल जेमसिन को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन फ द मैच चुना गया। गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टिम साउदी को मैन फ द सीरीज से नवाजा गया। 

कोहली ने कहा, खराब बल्लेबाजी के कारण हारे

कोहली ने मैच के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा, ‘हमने पहले टेस्ट में जज़्बा नहीं दिखाया और यहां भी हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन इसके बाद गलतियां दोहराईं। साथ ही न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने लगातार अच्छे एरिया में गेंदबाजी की।‘ कोहली ने कहा कि बल्लेबाजों ने इतने रन नहीं बनाए जिससे कि गेंदबाजों को थोड़ी राहत मिलती।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular