HomeCricketतीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका- लोकेश राहुल सीरीज...

तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका- लोकेश राहुल सीरीज से बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका लगा है, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज  लोकेश राहुल चोट के चलते बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड  के मुताबिक राहुल के बाएं हाथ की कलाई में स्प्रेन आ गया है, जिसके चलते वह सीरीज के बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।

राहुल पहले दो टेस्ट मैचों में एकादश का हिस्सा नहीं थे, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि सिडनी टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। राहुल को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार को अभ्यास के दौरान बाएं हाथ की कलाई में स्प्रेन की दिक्कत हुई। उन्हें कम से कम तीन सप्ताह का समय चाहिए होगा इससे पूरी तरह से उबरने के लिए। चोट के बाद राहुल स्वदेश लौटेंगे और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन के लिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular