HomeCricketटीम इंडिया खेलेगी विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में पिंक बाॅल टेस्ट

टीम इंडिया खेलेगी विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में पिंक बाॅल टेस्ट

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज का एक टेस्ट मैच विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम, यानि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह होगी की यह मैच डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। यह भारत में खेला जाने वाला दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच होगा पहला डे-नाइट टेस्ट 2019 में ईडन गार्डन्स में खेला गया था जहां भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ था।

गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम अगले वर्ष भारत दौरे पर आ रही है, इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, टेस्ट सीरीज के पहले मैच की शुरूआत 7 फरवरी से होगी। टेस्ट मैचों के अलावा इंग्लैंड की टीम 5 टी-20 भी खेलेगी और ये सभी मैच भी मोटेरा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। कोरोना वायरस महामारी के चलते यह निर्णय लिया गया है। 

इस दौरे के साथ ही फिर से भारत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत हो जाएगी। इससे पहले साल 2020 की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई थी। उसके बाद कोविड-19 की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज भी रद्द कर दी गई थी और इंडियन टी20 लीग को भी यूएई में आयोजित किया गया था।

फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, वहां से लौटने के बाद टीम इस घरेलू सीरीज का आगाज़ करेगी।

आगामी भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार होगा-

टेस्ट सीरीज-

पहला टेस्ट – 5-9 फरवरी, चेन्नई

दूसरा टेस्ट – 13-17 फरवरी, चेन्नई

तीसरा टेस्ट – 24-28 फरवरी, अहमदाबाद (डे-नाइट)

चौथा टेस्ट – 4-8 मार्च, अहमदाबाद

टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज- (वेन्यू- मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद)

पहला टी20 – 12 मार्च

दूसरा टी20 – 14 मार्च

तीसरा टी20 – 16 मार्च

चौथा टी20 – 18 मार्च

पांचवां टी20 – 20 मार्च

एकदिवसीय सीरीज- (वेन्यू- पुणे)

पहला वनडे – 23 मार्च

दूसरा वनडे- 26 मार्च

तीसरा वनडे – 28 मार्च

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular