भारत-श्रीलंका सीरीज की तारीखों की घोषणा की गई है और इसकी शुरुआत 13 जुलाई से वनडे सीरीज के साथ होगी। भारत 13 जुलाई से 25 जुलाई तक तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगा। वनडे सीरीज आईसीसी की क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी और मैच 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के मुकाबले 21, 23 और 25जुलाई को खेले जाएंगे।
खिलाड़ियों और श्रीलंकाई बोर्ड के बीच विवाद के चलते इस सीरीज को स्थगित करने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। श्रीलंका भी सीमित ओवर सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी लेकिन इस पर कोई अपडेट नहीं है। राहुल द्रविड़ भारत के मुख्य कोच होंगे क्योंकि मुख्य टीम वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज के लिए अलग टीम चुनेगा और धवन टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।
भारत-श्रीलंका व्हाइट-बॉल सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे: 13 जुलाई
दूसरा वनडे: 16 जुलाई
तीसरा वनडे: 18 जुलाई
पहला टी20: 21 जुलाई
दूसरा टी20: 23 जुलाई
तीसरा टी20: 25 जुलाई