HomeCricketजानिए महिला टी20 लीग का शेड्यूल एंव टीमों की जानकारी

जानिए महिला टी20 लीग का शेड्यूल एंव टीमों की जानकारी

इंडियन टी20 लीग की अपार सफलता के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी तैयार है टी20 में एक-दूसरे से दो-दो हाथ करने के लिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यूएई में आगामी 4 से 9 नवंबर के बीच खेले जाने वाले महिला टी 20 लीग के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

चार मैचों के इस टूर्नामेंट में भारतीय महिलाओं सहित इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की महिलाएं भी हिस्सा लेंगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स आगामी महिला बिग बैश लीग के कारण टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगी। थाईलैंड की नत्थाकन चैथम, जिन्होंने अपने देश की तरफ से महिला टी20 विश्वकप में पहला अर्धशतक बनाया उन्हें भी इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है, वह टूर्नामेंट में शामिल होने वाली पहली थाई क्रिकेटर बन जाएंगी। 

आइए जानते हैं टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल एवं टीमों के बारे में-

टीमें:

सुपरनोवास: हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), जेमिमा रोड्रिग्‍स (उपकप्‍तान), चमारी अटापट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरिवर्दने, पूनम यादव, शकेरा सेल्‍मन, अरुणधती रेड्डी, पूजा वस्‍त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्‍कान मलिक

ट्रेलब्लेज़र: स्‍मृति मंधाना (कप्‍तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्‍तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्‍वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्‍वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लस्टोन, नत्थाकन चैथम, डिएंड्रा डॉटिन, केशवी गौतम

वेलोसिटी- मिताली राज (कप्‍तान), वेदा कृष्‍णमूर्ति (उपकप्‍तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्‍ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शनी, मनाली दक्षिणी, केसपेरेक, डेनियल व्‍याट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनागा

शेड्यूल:

मैच 1: 4 नवंबर – सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी: 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

मैच 2: 5 नवंबर –  वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेज़र: 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

मैच 3: 7 नवंबर  – ट्रेलब्लेज़र बनाम सुपरनोवा: 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

मैच 4: 9 नवंबर  –  फाइनल : 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular