HomeCricketचौथे टी-20 में एक बार फिर से न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में...

चौथे टी-20 में एक बार फिर से न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में खाई मात

विश्वकप-2019 के सेमीफाइनल से लेकर आज तक सुपर ओवर ने न्यूजीलैंड का साथ नहीं छोड़ा है। तीसरे टी-20 में सुपर ओवर में मैच गंवाने के बाद चौथा टी-20 भी टाई रहा और फिर से सुपर ओवर में कीवियों ने मैच गंवा दिया।

चौथे टी-20 मुकाबले में भी न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टीम में बदलाव किया, ओपनर रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा इस मैच में आराम दिया गया। इनकी जगह संजू सैमसन, नवदीप सैनी और वाॅशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया।

न्यूजीलैंड की टीम ने दो बदलाव किए, काॅलिन ग्रैंडहोम की जगह टाॅम ब्रूस को एवं, कप्तान केन विलियमसन की जगह डेरिल मिचेल को टीम में जगह दी गई। केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाली टिम साउथी ने। 

भारतीय पारी 

रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने आए संजू सैमसन। लेकिन वे भारत को एक मजबूत शुरूआत देने में विफल रहे। दूसरे ही ओवर में भारत का पहला विकेट संजू सैमसन के रूप में गिरा 8 रन के निजी स्कोर पर वे वापस पवैलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन विराट भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और पाँचवे ओवर में 48 के कुल स्कोर पर विराट भी आउट हो गए। 

राहुल ने एक छोर पर खड़े होकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाकी के बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाए, श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद राहुल ने भी 39 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवां दिया। अब क्रीज पर मौजूद थे, मनीष पांडे और वाॅशिंगटन सुंदर। वाॅशिंगटन सुंदर भी बिना खाता खोले वापस लौट गए। 

88 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद पारी को शार्दुल ठाकुर और मनीष पांडे ने संभाला और 43 रन की साझेदारी की, अंतिम ओवरों ने नवदीप सैनी और मनीष पांडे ने अच्छे हाथ दिखाए। मनीष पांडे के अर्धशतक की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरूआत ठीक रही। कोलिन मुनरो ने पारी की तेज शुरूआत की, लेकिन मार्टिन गप्टिल उनका ज्यादा साथ नहीं दे पाए, और 4 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टिम साइफर्ट ने कोलिन मुनरो के साथ मिलकर 74 रनों की साझेदारी की। 

कोलिन मुनरो पारी के 12वें ओवर में 64 रन बनाकर रनआउट हो गए। उनके बाद आए टाॅम ब्रूस बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन इस वक्त तक न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत स्थित में पहुंच चुकी थी। 

इसके बाद टिम साइफर्ट का साथ देने आए,अनुभवी बल्लेबाज राॅस टेलर ने अच्छी साझेदारी कर टीम को लगभग जीत दिलाई ही दी थी। 

मैच का असली रोमांच शुरू हुआ अंतिम ओवर में जब न्यूजीलैंड को जीतने के लिए केवल 7 रन चाहिए थे। शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर राॅस टेलर हवा में शाॅट खेलकर आउट हो गए, अगली गेंद पर नए बल्लेबाज मिचेल ने चैका जड़ दिया, लेकिन तीसरी गेंद पर साइफर्ट रन आउट हो गए। चौथी गेंद पर नए बल्लेबाज सैंटनर ने एक रन लिया, पांचवी गेंद पर मिचेल बड़ा शाॅट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। न्यूजीलैंड को अंतिम गेंद पर 2 रन की दरकार थी। लेकिन पारी की अंतिम गेंद पर दूसरा रन लेते वक्त सेंटनर भी रन आउट हो गए। तीसरे टी-20 की तरह ये मैच भी टाई हो गया।

सुपर ओवर

न्यूजीलैंड के साइफर्ट और कोलिन मुनरो सुपर ओवर के लिए क्रीज पर आए और न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में एक विकेट पर 13 रन बनाए। 

भारत की ओर से राहुल और विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करने उतरे, राहुल ने पहली और दूसरी गेंद पर लगातार चैका और छक्का मारकर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी। लेकिन तीसरी गेंद पर वे आउट हो गए। चौथी गेंद पर विराट कोहली ने दो रन लिए और पांचवी गेंद पर चौका जड़ विराट ने भारत को जीत दिला दी।

शार्दुल ठाकुर को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular