HomeCricketक्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी

क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी

किसी भी क्रिकेट टीम में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी दोहरी भूमिका निभाता है। ऑलराउंडर खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में योगदान देता है, विश्व में ऐसे ही कई ऑलराउंडर खिलाड़ी हुए हैं लेकिन हम उन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें विश्व के महानतम ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिना जाता है-

6. कपिल देव

कपिल देव का नाम कौन नहीं जानता है, 1983 में भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले कपिल देव भारत के महानतम ऑलराउंडर हैं। कपिल ने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। 16 साल तक भारतीय क्रिकेट में सेवाएं देते हुए उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नए स्तर पर पहुंचाया, वनडे और टेस्ट दोनों मिलाकर कपिल के नाम कुल 687 विकेट हैं जबकि 9031 रन भी उनके खाते में आते हैं। उन्होंने 131 टेस्ट मैच खेलकर कुल 5248 रन बनाए हैं और 434 विकेट हासिल किए हैं। वहीं वनडे की बात करें तो कपिल के नाम 225 मैचों में 3783 रन हैं और 253 विकेट भी उन्होंने चटकाए हैं। कपिल ने 1994 में टेस्ट में 434 विकेट पूरे कर विश्व रिकाॅर्ड बनाया था जो 6 सालों तक उनके नाम रहा था।

5. इयान बाॅथम

इंग्लैण्ड के महान क्रिकेटरों में शुमार इयान बाॅथम एक बल्लेबाज ऑलराउंडर थे, उन्होंने 1981 में उन्हीं की वजह से इंग्लैण्ड ने एशेज सीरीज में आॅस्ट्रेलिया को 3-1 से धूल चटाई थी। अपने करियर में उन्होंने 28.40 की औसत से 383 विकेट चटकाए, बल्लेबाजी में उनका औसत 33.54 का रहा। बल्लेबाजी में उन्होंने 14 शतक एवं 22 अर्धशतक भी जमाए।

4. रिचर्ड हेडली

न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रिचर्ड हेडली ने अपना करियर बतौर गेंदबाज शुरू किया था। हेडली ने 22.29 की औसत से करियर में 431 विकेट चटकाए जो उस समय विश्व रिकाॅर्ड था। बाद में उनका रिकाॅर्ड कपिल देव ने तोड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 52 रन देकर नौ विकेट चटकाए।

बल्लेबाजी में भी हेडली ने कई बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है। 27.16 के औसत से हेडली ने रन बनाए हैं। उनके नाम 15 अर्धशतक हैं जो यह दिखाता है कि हेडली उस दौर के महान ऑलराउंडरों में से एक थे।

3. इमरान खान

पाकिस्तान को 1992 का विश्व कप जिताने वाले इमरान पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शीर्ष पर हैं। वे एक ऐसे खिलाड़ी थे जो बल्लेबाज के तौर पर जरूरी मौकों पर रन बनाते और टीम की जीत में अहम भूमिका अदा करते। गेंदबाजी में 22.81 के औसत से 362 टेस्ट विकेट चटकाने वाले इमरान उस दौर के बेहतरीन ऑलराउंडर थे।

टीम के लिए गेंदबाजी की शुरूआत करने वाले इमरान ने बल्लेबाजी में 37.69 के औसत से रन बनाए। इसमें 6 शतक और 18 अर्ध शतक शामिल हैं। वे उन आठ ऑलराउंडरों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने 300 विकेट चटकाए और 3000 रन बनाए हैं।

2. जैक कैलिस

माॅर्डन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर। साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस दुनिया के महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में शुमार कैलिस एक बैटिंग ऑलराउंडर थे। उनके आंकडे किसी भी ऑलराउंडर खिलाड़ी की तुलना में सबसे बेहतरीन है। टेस्ट में उन्होंने 13289 जबकी वनडे में 11579 रन बनाए। यही नहीं इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 292 विकेट एवं वनडे में 273 विकेट भी चटकाएं हैं। आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि इन्हें क्यों महान ऑलराउंडर कहा जाता है। 

1. गैरी सोबर्स

इन्हें क्रिकेट इतिहास का सबसे महान ऑलराउंडर कहा जा सकता है। वेस्ट इंडीज के सर गारफील्ड सोबर्स यानि गैरी सोबर्स एक स्पिन गेंदबाज थे, लेकिन वे मध्यम में एवं तेज गति से गेंदबाजी कर खूब विकेट चटकाते थे। वे वेस्ट इंडीज की टीम में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते थे।

गेंदबाजी में उनके नाम 34.03 के औसत से 235 विकेट हैं। उस जमाने में उनका बल्लेबाजी औसत 57.78 था जो आज के समय कई बेहतरीन बल्लेबाजों का भी नहीं है। उन्होंने 26 शतक और 30 अर्धशतक बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ 1958 में सोबर्स की 365 रन की पारी को आज भी लोग याद करते हैं। इसके बाद 1994 तक उनका यह स्कोर विश्व रिकॉर्ड ही रहा जिसे बाद में ब्रायन लारा ने तोड़ा।

ashishsaini
ashishsaini
News from different sources
RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular