HomeCricketकैसे टीम इंडिया पहुंच सकती है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में?

कैसे टीम इंडिया पहुंच सकती है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अपने अंतिम चरण में है। पहली बार आयोजित की जा रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बन चुकी है। वहीं इसके फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम के लिए टीम इंडिया सबसे मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।

न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका सीरीज से हटने का सीधा फायदा न्यूजीलैंड को मिला है। गौरतलब है कि इस कंगारू टीम को इसी महीने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था। लेकिन कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका जाने से इंकार कर दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के अब बहुत ही कम चांस है कि वो चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगी। 

ऑस्ट्रेलिया केवल तब ही फाइनल में पहुंच सकती है जब टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज ड्रॉ रहती है या भारत 1-0 से जीतता है या फिर इंग्लैंड 1-0, 2-0 या 2-1 से जीत दर्ज करता है। फाइनल 18 जून को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।  

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  से लगभग बाहर है ऑस्ट्रेलिया-

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के अब तक  332 अंक हैं और वह 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जीतना जरूरी था, लेकिन अब ये दौरा स्थगित होने से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है।

टीम इंडिया की हार पर निर्भर करेगा ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना-

ऑस्ट्रेलियाई टीम की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीद इस बात पर निर्भर करेगी कि टीम इंडिया आगामी सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ हार जाए। अगर इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर 2 या उससे ज्यादा मैच जीतती है तो ऑस्ट्रेलिया शायद फाइनल तक पहुंच पाए। लेकिन जिस तरह की फॉर्म में टीम इंडिया चल रही है उसे देखते हुए लगता नहीं कि ऑस्ट्रेलिया का यह सपना पूरा होगा। वहीं इंग्लैंड के लिए भारत को घर में हराना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होगा।

किस टीम की क्या है स्थिति?

टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 9 मैचों में जीत मिली है। भारतीय टीम ने तीन मैच गवाएं हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। इस तरह से भारतीय टीम के कुल 430 अंक है। वहीं, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, उन्होंने 11 मैच खेलकर 7 मैच जीते हैं और उनके पास 420 अंक है। ऑस्ट्रेलिया 14 मैचों में 8 ही मैच जीत पाई, जबकि इंग्लैंड 17 मैचों में सबसे ज्यादा 10 जीत के बावजूद चौथे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया के 332 अंक हैं, जबकि इंग्लैंड के 412 अंक है। दरअसल, सिर्फ अंकों के आधार पर ही नहीं, बल्कि अंक प्रतिशत के आधार पर टीमों का रैंक तय किया गया है। भारत का अंक प्रतिशत 71.7 है और वो शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड के 70.0 प्रतिशत है, ऑस्ट्रेलिया के 69.2 प्रतिशत है, इंग्लैंड के 65.2 प्रतिशत है।

टीम इंडिया के लिए क्या है समीकरण?

टीम इंडिया को यदि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो उसे इंग्लैंड को कम से कम 2-0 से हराना होगा। टीम इंडिया इंग्लैंड को 2-1, 3-0, 3-1 या 4-0 से भी हरा सकती है और फाइनल में प्रवेश कर सकती है। वहीं इंग्लैंड की टीम अगर 3-0, 3-1, 4-0 के अंतर से जीतती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी। टीम इंडिया यदि केवल 1-0 के एक अंतर से जीतती है या इंग्लैंड यदि 1-0, 2-0 या 2-1 से जीतती है तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी। यही नहीं यह सीरीज अगर 0-0, 1-1 या 2-2 से ड्रॉ भी होती है तो ऑस्ट्रेलिया को चैंपियनशिप के फाइनल में जगह मिलेगी।

ashishsaini
ashishsaini
News from different sources
RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular