बुधवार को इंडियन फुटबॉल लीग के एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच में पिछले वर्ष की चैंपियन बेंगलुरू की टीम का सामना ओडिसा से होगा।
ओडिसा की टीम को अपने पिछले दोनों मैचों में ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़ा है। एटलेटिको कोलकाता से उनका मैच गोलरहित समाप्त हुआ तथा चेन्नईयन एफसी से उन्होंने 2-2 से ड्रॉ खेला था। इस मैच को जीतकर वे लीग के ऊपरी चार स्थानों में अपनी जगह बनाना चाहेंगे।
वहीं दूसरी ओर बेंगलुरू का पिछला मैच भी 1-1 से ड्रॉ हुआ जो उन्होंने हैदराबाद के विरूद्ध खेला था। परंतु बेंगलुरू की टीम में सुनील छेत्री और गुरप्रीत सिंह संधु जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं और उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए इस मैच में उनकी टीम का पलडा भारी रहने की उम्मीद की जाती है।
दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी, ऐसे में इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।
दिनांक– 4 दिसंबर, 2019
स्थान– श्री शिव छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, बलेवाड़ी पुणे
समय– 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार)
संभावित टीमें–
बेंगलरू – सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह संधु, हरमनजोत सिंह खाबरा, अल्बर्ट सेरान, जुआनेन गोंजालेज़, निशु कुमार, डिमास डेलगाडो, एरिक पार्टालु, राफेल अगस्टो, उदांता सिंह, आशिक कुरूनियन
ओडिसा– शुभम सारंगी, अर्शदीप सिंह, डिवांडु डिआग्ने, राना घरामी, नारायण दास, मार्कोस टिबार, विनीत राय, जैरी माविंहिंगथांगा, सिस्को हर्नांडेज़, अरिडाने सैंटाना
महत्वपूर्ण खिलाडी–
बेंगलुरू– सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह संधु
ओडिसा– शुभम सारंगी, अर्शदीप सिंह