HomeCricketऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को किया जाएगा टीम में शामिल?

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को किया जाएगा टीम में शामिल?

इंडियन टी20 लीग में अंतिम लीग में मैच में मुंबई का सामना था हैदराबाद से जिसमें हैदराबाद ने बाजी मार ली। लेकिन मुंबई पर इस मैच के परिणाम का कोई असर नहीं पड़ा। लेकिन जिस बात ने इस मैच में सवाल खड़े किए वह थी रोहित शर्मा की मैच में वापसी होना। पिछले चार मैचों से मुंबई की कमान संभाल रहे थे कीरोन पोलार्ड, लेकिन इस मैच में रोहित की वापसी हुई और उन्होंने मुंबई की कप्तानी भी की।

रोहित की मैच में वापसी करना इसलिए सवाल खड़े करता है क्योंकि रोहित को बीसीसीआई ने चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना। अब सवाल यह उठ रहे हैं कि जब रोहित शर्मा अनफिट हैं तो वे हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में खेलने क्यों उतरे और यदि उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं थी तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए क्यों नहीं चुना गया?

रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुनने के बीसीसीआई के फैसले पर कई सवाल उठ रहे हैं। रोहित को टी20, वनडे और टेस्ट किसी भी टीम में नहीं चुना गया। इस महीने शुरू होने वाले दौरे पर रोहित को चोट और फिटनेस का हवाला देकर नहीं शामिल किया गया था। मुद्दा तब और उलझ गया जब मुंबई की टीम ने रोहित के प्रैक्टिस करते कई वीडियो और फोटो शेयर किए।

चोट के कारण इंडियन टी20 लीग में पिछले 4 मैच नहीं खेल पाने वाले रोहित को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि “वह हैरान हैं कि हेड कोच रवि शास्त्री को उनकी चोट के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी।“ सूत्रों के अनुसार सहवाग का कहना है कि- “यह काफी हैरानी भरा है। इसे बीसीसीआई की तरफ से मिसमैनेजमेंट कहा जाएगा। यह इसलिए भी काफी हैरानी भरा है कि रोहित फ्रैंचाइजी के लिए तो खेल सकते हैं, फिर देश के लिए क्यों नहीं?”

वहीं दूसरी ओर कल मैच के बाद प्रेस वार्ता में रोहित ने कहा की- “मुझे मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है। कुछ मैच और खेलने हैं और फिर देखते हैं कि कैसा रहता है। हैमस्ट्रिंग अब पूरी तरह से ठीक है।“

रोहित के इस बयान के बाद अब क्या बीसीसीआई उनके सिलेक्शन को लेकर फिर से विचार करेगी?

इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा बनने पर अपनी राय जाहिर की। पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्ययक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि “अगर रोहित अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो सिलेक्टर्स उनके नाम पर जरूर विचार करेंगे।“

अब यह देखना होगा की क्या रोहित शर्मा का चयन किया जाएगा या नहीं?

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular