HomeCricketऑस्ट्रेलिया टी20 लीग: मैच प्रीव्यू पर्थ-एस बनाम ब्रिस्बेन-एच

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग: मैच प्रीव्यू पर्थ-एस बनाम ब्रिस्बेन-एच

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में मंगलवार 19 जनवरी को दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला होगा जो इस समय अंकतालिका के  मध्य में है। ये मुकाबला प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। ये मुकाबला होगा पर्थ-एस और ब्रिस्बेन-एच के बीच जो क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर काबिज है।

कहां खेला जाएगा मैच – डॉकलैंड्स स्टेडियम, मेलबर्न

समय – 1ः45 PM (भारतीय समयानुसार)

पर्थ-एस टीम प्रीव्यू-

पर्थ-एस का यह 11वां मुकाबला होगा और 10 मैचों में पर्थ-एस ने पांच जीत दर्ज की है, चार मैचों में उन्हें हार मिली है और 1 मैच रद्द हुआ है। शुरूआती चार मैचों में टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई थी। लेकिन उसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की। लेकिन पिछले मैच में उनकी जीत का क्रम तोड़ा सिडनी-एस ने। पिछले मुकाबले में पर्थ-एस द्वारा दिए गए 164 रन के लक्ष्य को सिडनी-एस ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मुकाबले में पर्थ-एस अच्छी शुरूआत के बावजूद लड़खड़ा गई। लिविंगस्टोन ने शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन मध्यक्रम इस मैच में फ्लॉप रहा। गेंदबाज भी इस मुकाबले में खास कमाल नहीं दिखा पाए और नंबर एक पर कायम सिडनी-एस के हाथों उन्होंने मैच गवां दिया। टीम इस हार को भुलाकर फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

जेसन रॉय और लिविंगस्टोन के अलावा टीम के पास कोलिन मुनरो, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श और एश्टन टर्नर जैसे बल्लेबाज हैं जो अच्छा खेल रहे हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग में झे रिचर्डसन और के कंधों पर जिम्मेदारी होगी। रिचर्डसन ने 10मुकाबलों में 12.21 की औसत से 19 विकेट लिए हैं। उनके अलावा मिशेल मार्श, एंड्रयू टाई, एरोन हार्डी और फवाद अहमद से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ब्रिस्बेन-एच टीम प्रीव्यू-

खराब शुरूआत के बाद ब्रिस्बेन-एच संभल गई। ब्रिस्बेन-एच ने शुरूआत में लगातार तीन मुकाबले गवाएं। लेकिन उसके बाद टीम संभल गई। इस सीजन में ब्रिस्बेन-एच 10 मुकाबले खेल चुकी है। इन में से 5 जीत उनके खाते में आई है और इतने ही मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इस समय 20 अंक है और वह पर्थ-एस की टीम से केवल एक ही अंक पीछे है। पिछले मैच में ब्रिस्बेन-एच ने मेलबर्न-आर को 5 विकेट से हराया था।

मेलबर्न-आर द्वारा दिए गए 150 रन के लक्ष्य को ब्रिस्बेन-एच ने 18.4 ओवर में हासिल कर लिया था। टीम के कप्तान क्रिस लिन ने इस मैच में भी अपनी फॉर्म जारी रखी और अर्धशतक लगाया। क्रिस लिन 6 मुकाबलों में 45.50 की औसत से 273 रन बनाए हैं। उनके अलावा टीम मैक्स ब्रायंट, जो डेनली और जो बर्न्स से भी अच्छी पारियों की उम्मीद करेगी।

वहीं गेंदबाजी में अफगान स्पिनर मुजीब-उर रहमान उनके लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। । मार्क स्टेकेटी ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और वे 9 मुकाबलों में 15.94 की औसत से 18 विकेट ले चुके हैं।

पिच रिपोर्ट-

डॉकलैंड्स में यह इस सीजन का पहला मैच होगा और टॉस जीतने वाले कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। क्योंकि शुरूआत में यह पिच गेंदबाजों को मदद करेगा और बाद में यहां बल्लेबाजों को आसानी होगी।

संभावित एकादशः

पर्थ-एसः जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, कॉलिन मुनरो, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, एश्टन टर्नर (कप्तान), एरोन हार्डी, झे रिचर्डसन, एंड्रयू टाई, जेसन बेहरेनडोर्फ, फवाद अहमद

ब्रिस्बेन-एचः क्रिस लिन (कप्तान), मैक्स ब्रायंट, जो डेनली, जो बर्न्स, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), लुईस ग्रेगोरी, जेम्स बाजले, जैक विल्डरमुथ, मार्क स्टेकेटी, मैथ्यू कुह्नमैन, मोर्ने मोर्कल, जेवियर बार्टलेट

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

पर्थ-एसः लियाम लिविंगस्टोन, झे रिचर्डसन

ब्रिस्बेन-एचः क्रिस लिन, मार्क स्टेकेटी

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular