HomeCricketऑस्ट्रेलिया टी20 लीग: मैच प्रीव्यू सिडनी-टी बनाम सिडनी-एस

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग: मैच प्रीव्यू सिडनी-टी बनाम सिडनी-एस

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में बुधवार 13 जनवरी को आमना-सामना होगा दो मजबूत टीमों सिडनी-टी और सिडनी-एस के बीच। दोनों टीमों ने 6-6 जीत दर्ज की है। लेकिन अंकतालिका में सिडनी-एस शीर्ष स्थान पर मौजूद है।

कहां खेला जाएगा मैच- मनुका ओवल, कैनबरा

समय – 1:45 PM (भारतीय समयानुसार)

सिडनी-एस टीम प्रीव्यूः

सिडनी-एस 25 अंको के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। टीम ने 9 मुकाबलों में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में सिडनी-एस ने रविवार को ब्रिस्बेन-एच को 3 विकेट से हराया। ब्रिस्बेन-एच द्वारा दिए गए 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम एक बार लड़खड़ा गई थी। लेकिन डेनियल ह्यूजेस और डेनियल क्रिश्चियन की शानदार पारियों की बदौलत उन्होंने यह लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और शुरूआती झटकों से टीम को उबारा। उससे पहले मुकाबले में पर्थ-एस के खिलाफ सिडनी-एस 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 97 रन पर ऑलआउट हो गई। उस मुकाबले में सिडनी-एस के सलामी बल्लेबाज जैक एडवर्ड्स ने सर्वाधिक 44 रन बनाए थे।

हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप अच्छी फॉर्म में है और 9 मैचों में 273 रन बना चुके हैं। लेकिन पिछले दो मैचों से उनका बल्ला शांत रहा है।

शीर्ष क्रम के अलावा मध्यक्रम में सिडनी-एस के पास जेम्स विंस, डेनियल ह्यूजेस, जॉर्डन सिल्क और डेनियल क्रिश्चियन जैसे बल्लेबाज हैं।

गेंदबाजी में सिडनी-एस के पास बेन द्वाराहुईस, स्टीव ओकीफे, कार्लोस ब्रेथवेट और डेनियल क्रिस्टियन जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। कार्लोस ब्रेथवेट ने अंतिम मुकाबले में चार विकेट चटकाए थे।

सिडनी-टी टीम प्रीव्यू:

सिडनी-टी ने भी इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सिडनी-टी ने खेले गए 9 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 3 मुकाबले हारे हैं। सिडनी-टी के 23 अंक हैं। लेकिन पिछले मैच में सिडनी-टी को पर्थ-एस ने 17 रनों से मात दी थी। सिडनी-टी की टीम पर्थ-एस द्वारा दिए गए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 168 पर ऑलआउट हो गई। सैम बिलिंग्स ने शानदार 83 रन की पारी खेली थी। लेकिन वे टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए। 

हालांकि टीम के पास बेहतरीन बैटिंग लाइन-अप है और कप्तान कैलम फर्ग्यूसन की कप्तानी में टीम काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। एलेक्स हेल्स, कैलम फर्ग्यूसन, सैम बिलिंग्स और डेनियल सैम्स बढ़िया पारियां खेल रहे हैं और टीम अपनी जीत के क्रम को इस मुकाबले में भी जारी रखना चाहेगी। एलेक्स हेल्स 9 मैचों में 269 रन बना चुके हैं और कप्तान कैलम फर्ग्यूसन 9 मुकाबलों में 244 रन बना चुके हैं। लेकिन पिछले मुकाबलें में दोनों का ही बल्ला नहीं चला उम्मीद है कि इस मैच में फिर से वे बल्ले से कमाल दिखाएंगे।

वहीं गेंदबाजी में टीम के पास क्रिस ग्रीन, डेनियल सेम्स, एडम मिल्ने, मैक्एंड्रयू और तनवीर संघा जैसे गेंदबाज हैं जो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले मैच ब्रैंडन डॉग्गेट ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी 4 ओवर में 22 रन देकर पर्थ-एस के चार विकेट झटके थे।

पिच रिपोर्ट- 

मनुका ओवल की पिच पर लंबे समय बाद मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन मनुका ओवल में मजेदार मैच देखने को मिले हैं। ऐसे में दो मजबूत टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। पिच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ न कुछ है और बहुत कुछ दोनों टीमों के कौशल पर निर्भर करेगा। स्पिनर्स यहां की पिच पर कमाल दिखा सकते हैं।

संभावित टीमें-

सिडनी-टीः उस्मान ख्वाजा, एलेक्स हेल्स, कैलम फर्ग्यूसन (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), एलेक्स रॉस, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन, एडम मिल्ने, ब्रेंडन डॉग्गेट, तनवीर संघा

सिडनी-एसः जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, जेम्स विंस, डैनियल ह्यूज (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, कार्लोस ब्रैथवेट, स्टीव ओकीफे, जैक्सन बर्ड, जेक बॉल, लॉयड पोप

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

सिडनी-टीः एलेक्स हेल्स, तनवीर संघा

सिडनी-एसः जोश फिलिप, स्टीव ओकीफे

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular