HomeCricketऑस्ट्रेलिया टी20 लीग: मैच प्रीव्यू पर्थ-एस बनाम होबार्ट-एच

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग: मैच प्रीव्यू पर्थ-एस बनाम होबार्ट-एच

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में मंगलवार 12 जनवरी को पर्थ-एस और होबार्ट-एच के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पर्थ-एस पिछले चार मैचों से विजयी रथ पर सवार है वहीं होबार्ट-एच लगातार दो मुकाबले हार कर इस मैच में उतरेगी।

कहां खेला जाएगा मैच- पर्थ स्टेडियम, पर्थ

समय – 1:45 PM (भारतीय समयानुसार)

पर्थ-एस टीम प्रीव्यू-

अपने खेले गए 8 मुकाबलों में से पर्थ-एस की टीम ने शुरूआती चार मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं की थी। तीन मैचों में उन्हें हार मिली थी और एक बारिश के कारण रद्द हो गया था। लेकिन पिछले चार मुकाबलों में टीम ने चारों मैच जीतते हुए जबरदस्त वापसी की है। पिछले मुकाबले में पर्थ-एस ने सिडनी-टी को हराया। सिडनी-टी पर्थ-एस द्वारा दिए गए 186 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और 168 पर ऑल आउट हो गई। हालांकि पर्थ-एस की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही थी दोनों सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जोश इंगलिस ने अर्धशतक जड़ा वहीं मिशेल मार्श, एश्टन टर्नर ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

टीम के पास कोलिन मुनरो, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श और एश्टन टर्नर जैसे बल्लेबाज हैं जो अच्छा खेल रहे हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग में झे रिचर्डसन और के कंधों पर जिम्मेदारी होगी। रिचर्डसन ने 8 मुकाबलों में 10.47 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। उनके अलावा मिशेल मार्श, एंड्रयू टाई और फवाद अहमद से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

होबार्ट-एच टीम प्रीव्यू-

होबार्ट-एच ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। कुल मिलाकर होबार्ट-एच ने इस सीजन में 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें पांच में उन्हें जीत हासिल हुई है और चार मैचों में उसे हार मिली है। पिछले मुकाबले में उन्हें सिडनी-टी के खिलाफ 39 रन से हार मिली। सिडनी-टी के द्वारा दिए गए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने में होबार्ट-एच नाकाम रही और निर्धारित ओवरों में केवल 128 रन ही बना सकी। कप्तान हैंड्कोम्ब ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। वहीं उससे पिछले मुकाबले में उन्हें मेलबर्न-एस के खिलाफ हार मिली थी उस मैच में हालांकि बेन मैक्डरमोट ने 91 रन की शानदार पारी खेली थी लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।

बेन मैक्डरमोट टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और 7 मैचों में 49.83 की औसत से 299 रन बना चुके हैं। टीम के गेंदबाजी विभाग में नाथन एलिस और रिले मेरेडिथ की जोड़ी कमाल दिखा रही है। दोनों गेंदबाजों ने अब तक 12-12 विकेट चटकाए हैं। टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर अगले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं है। संदीप लमिछाने बीच के ओवरों में गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। टीम के कप्तान पीटर हैंड्सकोम्ब ने खिलाड़ियों की चोट की समस्याओं के बावजूद शानदार टीम संयोजन तैयार किया है। 

पिच रिपोर्ट– 

पर्थ का विकेट बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का सहायता प्रदान करता है। पर्थ के इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिल सकती है। मध्य ओवर इस मैदान पर निर्णायक साबित हो सकते हैं। टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।

संभावित टीमें-

पर्थ-एसः जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, मिशेल मार्श, एश्टन टर्नर (कप्तान), आरोन हार्डी, झे रिचर्डसन, एंड्रयू टाई, जेसन बेहरेनडॉफ, फवाद अहमद

होबार्ट-एचः बेन मैकडरमोट (विकेटकीपर), डी आर्सी शॉर्ट, डाविड मालन, कॉलिन इंग्राम, टिम डेविड, पीटर हैंड्सकॉम्ब (कप्तान), मैकलिस्टर राइट, नाथन एलिस, स्कॉट बोलैंड, संदीप लमीछाने, निक विंटर

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

पर्थ-एसः जोश इंगलिस, झे रिचर्डसन

होबार्ट-एचः बेन मैकडरमोट, नाथन एलिस

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular