HomeCricketऑस्ट्रेलिया टी20 लीग- मैच प्रीव्यू : सिडनी-टी बनाम ब्रिस्बेन-एच

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग- मैच प्रीव्यू : सिडनी-टी बनाम ब्रिस्बेन-एच

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में सोमवार 14 दिसंबर को आमना-सामना होगा सिडनी-टी और ब्रिस्बेन-एच के बीच। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और इस मैच में उन्हें जीत की तलाश रहेगी।

कहां खेला जाएगा मैच- मनुका ओवल, कैनबरा

समय- 1ः45 बजे (भारतीय समयानुसार)

सिडनी टीम प्रीव्यू-

सिडनी टीम ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी अंतिम चरण में वे प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे। इस बार उनका मजबूत पक्ष ये है कि उनके खिलाड़ी टीम के साथ हैं। हालांकि इस सीजन का अपना पहला मुकाबला उन्होंने मेलबर्न-एस के खिलाफ 22 रन से गवां दिया था। इसलिए टीम इस मुकाबले में वापसी की पूरी कोशिश करेगी। पहले मुकाबले में मेलबर्न-एस के द्वारा दिए गए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में टीम नाकाम रही और 147 रन ही बना सकी।

उनके ओपनर उस्मान ख्वाजा खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 7 रन ही बना पाए। लेकिन इसके बाद उनके दूसरे ओपनर एलेक्स हेल्स और कैलम फर्ग्यूसन ने पारी को संभाल लिया था और एक समय लग रहा था कि टीम लक्ष्य प्राप्त कर लेगी। उनके कप्तान ने शानदार अर्धशतक भी जड़ा लेकिन मध्यक्रम की नाकामी के चलते टीम ने मैच गवां दिया। इसलिए सिडनी-टी को अपने मध्यक्रम को मजबूत करने की आवश्यकता होगी। एलेक्स राॅस, बेन कटिंग, डेनियल सैम्स और क्रिस ग्रीन पूरी तरह फ्लाॅप रहे थे। 

वहीं गेंदबाजी में डेनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन और तनवीर सांघा ने 2-2 विकेट चटकाए थे। क्रिस ग्रीन हालांकि काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन सांघा ने किफायती गेंदबाजी की थी इस मैच में भी उनसे वैसी ही गेंदबाजी की उम्मीद होगी।

ब्रिस्बेन-एच टीम प्रीव्यू-

सिडनी-टी की तरह ही ब्रिस्बेन ने भी अपने अभियान की शुरूआत हार के साथ की है। पहले मैच में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 125 पर ऑलआउट हो गई। ब्रिस्बेन-एच के अधिकतर बल्लेबाज अपने पारी के स्टार्ट को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। ओपनर मैक्स ब्राएंट और हेजलेट भी क्रमशः 20 और 14 रन बना पाए। कप्तान क्रिस लिन भी 20 रन बना पाए। मध्यक्रम में टाॅम कूपर और पीरसन भी क्रमशः 26 और 18 रन बना पाए। ब्रिस्बेन को यदि वापसी करनी है तो अपनी बल्लेबाजी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी।

गेंदबाजी में उनके स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने प्रभावित किया था उन्होंने पहले मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया था इस मैच में उम्मीद होगी कि वे अपनी फिरकी से सिडनी-टी के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। वहीं दूसरे स्पिनर जैक वुड ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। वहीं जेवियर बार्टलेट ने एक विकेट हासिल किया था।

सिडनी-टी के खिलाफ ब्रिस्बेन-एच को कड़ी चुनौती मिलेगी और उनके लिए सिडनी-टी से जीतना आसान नहीं होगा। ये मुकाबला कांटे की टक्कर का हो सकता है।

पिच रिपोर्ट-

मनुका ओवल की पिच पर अभी तक मजेदार मैच देखने को मिले हैं और सोमवार का खेल भी अलग नहीं होना चाहिए। पिच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ न कुछ है और बहुत कुछ दोनों टीमों के कौशल पर निर्भर करेगा। स्पिनर्स यहां की पिच पर कमाल दिखा सकते हैं।

संभावित टीमें-

सिडनी-टी: उस्मान ख्वाजा, एलेक्स हेल्स, कैलम फर्ग्यूसन, बैक्सटर होल्ट (विकेटकीपर), एलेक्स रॉस, बेन कटिंग, डैनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन, नाथन मैकएंड्रू, जोनाथन कुक, तनवीर सांघा

ब्रिस्बेन-एच: क्रिस लिन, मैक्स ब्रायंट, डैन लॉरेंस, सैम हैजलेट, टॉम कूपर, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), जैक वाइल्डरमथ, साइमन मिलेंको, जैक वुड, बेन लॉफलिन, मैथ्यू कुह्नमैन

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

सिडनी-टीः उस्मान ख्वाजा, कैलम फर्ग्यूसन

ब्रिस्बेन-एचः क्रिस लिन, जैक वुड

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular