ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में शुक्रवार 11 दिसंबर को पिछले सीजन की रनर-अप मेलबर्न-एस का मुकाबला होगा ब्रिस्बेन-एच से।
कहां खेला जाएगा मैच- मनुका ओवल, कैनबरा
समय – दोपहर 1ः45 बजे (भारतीय समयानुसार)
मेलबर्न-एस टीम प्रीव्यू-
मेलबर्न-एस ने पिछले सीजन में सिडनी-एस के खिलाफ खिताबी मुकाबला गवां दिया था, वह मैच बारिश से प्रभावित हुआ था। लेकिन इस बार डेविड हसी खिताब को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे। पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक हरिस रऊफ इस सीजन में टीम का हिस्सा नहीं होंगे जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है उनके स्थान पर पाकिस्तान के ही अन्य तेज गेंदबाज दिलबर हुसैन उन्हें प्रतिस्थापित करेंगे। वहीं इंडियन टी20 लीग में पंजाब टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निकोलस पूरन पहले छह मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। अफगानिस्तान के जहीर खान जनवरी के मध्य तक टीम के साथ जुड़ेंगे, वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर भी लीग चरण के लिए टीम में शामिल होंगे।
इस सीजन में टीम ने लमिछाने और हैंड्सकोब को रिलीज किया है, इसलिए मैक्सवेल को टीम में संतुलन बैठाने में मुश्किल पैदा हो सकती है। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मैक्सवेल शानदार फाॅर्म में है और उन्होंने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन पिछले सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस चोटिल हैं और उनका खेलना संदिग्ध है।
ब्रिस्बेन-एच टीम प्रीव्यू-
ब्रिस्बेन टीम का पिछला सीजन खराब रहा था और ब्रिस्बेन की टीम 14 में से 6 जीत के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही थी। वे क्वालीफाई करने से चूक गए थे, क्योंकि उन्होंने मेलबर्न-आर के खिलाफ मुकाबला गवां दिया था। दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पिछले सीजन के छह मैचों में खेले थे, लेकिन इस बार वे उपलब्ध नहीं होंगे जो कि टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है। उनके लिए एक और बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि टाॅम बैंटन ने भी अपना नाम वापस ले लिया है और वे पूरे सीजन के लिए टीम में उपलब्ध नहीं होगें। इंग्लिश ऑलराउंडर लुईस ग्रेगोरी उपलब्ध होंगे, लेकिन क्वारैंटीन के चलते वे भी शुरूआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
डैन लाॅरेंस की उपलब्धता टीम को मजबूती प्रदान करेगी, लेकिन मुजीब उर रहमान की उपलब्धता संदेह में है क्योंकि उनका कोविड-19 टेस्ट पाॅजिटिव आया है। मार्नस लबुशेन और मिशेल स्वेपसन भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे इसलिए वे भी टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
दोनों टीमों में से मेलबर्न-एस अधिक मजबूत नजर आ रही है।
पिच रिपोर्ट-
मनुका ओवल का पिच सूखा है और हमने देखा की भारत- ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच में यहां स्पिनर्स को मदद मिली थी। यह एक अच्छा बैटिंग ट्रैक है और 170-180 का स्कोर यहां बन सकता है। टाॅस जीतकर टीमें यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी।
संभावित एकादश-
मेलबर्न-एसः
मार्कस स्टोइनिस, निक मैडिन्सन, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), निकोलस पूरन, निक लार्किन, बेन डंक, सेब गॉच (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, एडम जम्पा, डैनियल वर्लल, दिलबर हुसैन
ब्रिस्बेन-एच:
क्रिस लिन (कप्तान), डैन लॉरेंस, मैथ्यू कुह्नमैन, मैट रेनशॉ, बेन लॉफलिन, मैक्स ब्रायंट, साइमन मिलेंको, मोर्ने मोर्कल, मार्क स्टेकेटी, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), जैक विल्डरमथ
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-
मेलबर्न-एस – मार्कस स्टोइनिस, , ग्लेन मैक्सवेल
ब्रिस्बेन-एच – क्रिस लिन, मैट रेनशॉ