HomeCricketऑस्ट्रेलिया टी20 लीगः मैच प्रीव्यू सिडनी-एस बनाम होबार्ट-एच

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीगः मैच प्रीव्यू सिडनी-एस बनाम होबार्ट-एच

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में रविवार 24 जनवरी को खेले जाने वाले डबल हेडर मुकाबलों में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा सिडनी-एस और होबार्ट-एच के बीच। सिडनी-एस पहले ही काफी मजबूत स्थिति में है वहीं होबार्ट-एच को इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी।

कहां खेला जाएगा मैच- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

समय – 1:45 PM (भारतीय समयानुसार)

सिडनी-एस टीम प्रीव्यू-

सिडनी-एस अपना 13वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। खेले गए 12 मैचों में से उन्होंने 8 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 4 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 32 अंको के साथ टीम शीर्ष स्थान पर मौजूद है। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो टीम ने तीन मुकाबले जीते हैं और 2 मुकाबलों में उन्होंने हार का सामना किया है। पिछला मैच सिडनी-एस ने सिडनी-टी के खिलाफ 22 जनवरी को खेला था जिसमें उन्हें सिडनी-टी ने 46 रन से हरा दिया था। सिडनी-टी द्वारा दिए गए 233 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन वे 186 रन ही बना सके। मोएसिस हेनरिक्स ने इस मैच में सिडनी-एस की ओर से अर्धशतकीय पारी खेली।

टीम के सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप जबरदस्त फॉर्म में है और 12 मैचों में 441 रन बना चुके हैं। शीर्ष क्रम के अलावा मध्यक्रम में सिडनी-एस के पास जेम्स विंस, डेनियल ह्यूजेस, जॉर्डन सिल्क और डेनियल क्रिश्चियन जैसे बल्लेबाज हैं।

गेंदबाजी में सिडनी-एस के पास बेन द्वाराहुईस, स्टीव ओकीफे, कार्लोस ब्रेथवेट और जेक बॉल जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

होबार्ट-एच टीम प्रीव्यू-

होबार्ट-एच भी अपना तेहरवां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। होबार्ट-एच ने 12 मुकाबलों में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है और 6 मैचों में उन्होंने हार का सामना किया है। होबार्ट-एच के 23 अंक है यहां से उनका प्ले ऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है। लेकिन यदि उन्हें प्ले ऑफ में जगह बनानी है तो ये मैच जीतना ही होगा साथ ही दूसरी टीमों का परिणाम भी होबार्ट-एच के रास्ते को तय कर सकता है। अपने पिछले पांच मुकाबलों में टीम ने केवल एक मैच जीता है। अपने पिछले मैच में टीम ने पर्थ-एस के खिलाफ 22 रन से मैच गवां दिया था।

टीम पर्थ-एस के द्वारा दिए गए 180 रन का पीछा करते हुए केवल 157 रन ही बना पाई। इस मैच में होबार्ट के गेंदबाज नाथन एलिस ने चार विकेट चटकाए। वहीं स्कोर का पीछा करते हुए डी आर्सी शॉर्ट के अलावा शीर्ष क्रम का कोई बल्लेबाज नहीं चला। इस मुकाबले में टीम को अपनी गलतियों में सुधार करना होगा।

मैक्डरमोट कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे 10 मैचों में 44.11 की औसत से 397 रन बना चुके हैं। टीम के गेंदबाजी विभाग में नाथन एलिस और रिले मेरेडिथ की जोड़ी कमाल दिखा रही है।

पिच रिपोर्ट-

मेलबर्न की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है। लेकिन यह पिच स्पिनर्स को भी सहायता प्रदान करता है। यहां टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि दूसरी पारी में विकेट थोड़ा धीमा हो सकता है।

संभावित एकादश-

सिडनी-एसः जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेम्स विंस, डैनियल ह्यूजेस (कप्तान), मोइसेस हेनरिक्स, जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, कार्लोस ब्रैथवेट, बेन द्वाराहुइस, स्टीव ओकीफे, जैक्सन बर्ड, लॉयड पोप

होबार्ट-एच: डी आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान), बेन मैकडरमोट (विकेटकीपर), डेविड मालन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, टिम डेविड, विल जैक, नाथन एलिस, स्कॉट बोलैंड, रिले मेरेडिथ, सैंडिल लामिछाने

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

सिडनी-एसः जोश फिलिप, बेन द्वाराहुइस

होबार्ट-एचः बेन मैकडरमोट, नाथन एलिस

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular