HomeCricketऑस्ट्रेलिया टी20 लीगः मैच प्रीव्यू सिडनी-एस बनाम सिडनी-टी

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीगः मैच प्रीव्यू सिडनी-एस बनाम सिडनी-टी

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में शुक्रवार 22 जनवरी को खेले जाने वाले डबल हेडर मुकाबलों में दूसरा मुकाबला होगा नंबर एक पर कायम सिडनी-एस का सिडनी-टी से।

कहां खेला जाएगा मैच – एडिलेड ओवल, एडिलेड

समय – 1:45 PM (भारतीय समयानुसार)

सिडनी-एस टीम प्रीव्यू-

सिडनी-एस टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम 32 अंको के साथ अंकतालिका में नंबर एक स्थान पर मौजूद है। अंको के मामले में उनके आस-पास कोई भी टीम नहीं है इसलिए प्ले ऑफ में उनकी जगह पक्की है। लेकिन यहां से भी टीम चाहेगी कि वे सभी मुकाबले जीते। यह सिडनी-एस का 12वां मुकाबला होगा और खेले गए 11 मैचों में टीम ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है और तीन मुकाबलों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। सिडनी-एस ने बुधवार 13 जनवरी को भी सिडनी-टी से मुकाबला किया था जिसमें उन्होंने सिडनी-टी को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 विकेट से हरा दिया था। उसके बाद खेले गए 16 जनवरी को पर्थ-एस के साथ मुकाबले में सिडनी-एस ने सात विकेट से जीत दर्ज की।

इस मैच में पर्थ-एस द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य को टीम ने 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था। इस मैच में जोश फिलिप और जेम्स विंस ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई।

टीम के सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप जबरदस्त फॉर्म में है और 11 मैचों में 421 रन बना चुके हैं। शीर्ष क्रम के अलावा मध्यक्रम में सिडनी-एस के पास जेम्स विंस, डेनियल ह्यूजेस, जॉर्डन सिल्क और डेनियल क्रिश्चियन जैसे बल्लेबाज हैं।

गेंदबाजी में सिडनी-एस के पास बेन द्वाराहुईस, स्टीव ओकीफे, कार्लोस ब्रेथवेट और जेक बॉल जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

सिडनी-टी टीम प्रीव्यू-

इस मुकाबले में सिडनी-टी चाहेगी की वे सिडनी-एस से 13 जनवरी को मिली हार का बदला ले और पूरे अंक हासिल कर प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूत करे। सिडनी-टी शानदार फॉर्म में चल रही थी। लेकिन उसके बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट आ गई। पिछले पांच मैचों में से चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सिडनी-टी ने कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 6 मैचों मे जीत मिली है और पांच मैच उन्होंने हारे हैं और इन पांच हारों में से चार उन्हें पिछले पांच मैचों ही मिली है। ऐसे में टीम को प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए इस मुकाबले को जीतने की जरूरत होगी।

पिछला मुकाबला उन्होंने होबार्ट-एच के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें होबार्ट-एच ने 6 विकेट से हराया था। बिलिंग्स के अर्धशतक की बदौलत सिडनी-टी ने 178 का लक्ष्य होबार्ट-एच को दिया था। लेकिन इस मैच में सिडनी-टी के गेंदबाज असर नहीं छोड़ पाए और होबार्ट-एच ने 2 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

हालांकि टीम के पास बेहतरीन बैटिंग लाइन-अप है और कप्तान कैलम फर्ग्यूसन की कप्तानी में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन पिछले कुछ मैचों से टीम लड़खड़ा गई और जीत की पटरी से उतर गई। एलेक्स हेल्स, कैलम फर्ग्यूसन, सैम बिलिंग्स और डेनियल सैम्स ने बढ़िया पारियां खेली हैं और टीम इस मुकाबले में सिडनी-एस को कड़ी टक्कर देकर वापसी करना चाहेगी।

वहीं गेंदबाजी में टीम के पास क्रिस ग्रीन, डेनियल सेम्स, एडम मिल्ने, मैक्एंड्रयू और तनवीर संघा जैसे गेंदबाज हैं।


पिच रिपोर्ट-

एडिलेड की सतह बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, और पहले आधे घंटे में तेज गेंदबाजों को थोड़ा फायदा होता है। मध्य ओवरों में स्पिनर भी महत्वपूर्ण होंगे। 160 से ऊपर किसी भी स्कोर का पीछा करने में यहां मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां बड़ा स्कोर बना सकती है।

संभावित एकादश-

सिडनी-एसः जोश फिलिप (विकेटकीपर), जस्टिन एवेंडानो, जेम्स विंस, डैनियल ह्यूजेस (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, कार्लोस ब्रैथवेट, स्टीव ओकीफे, जैक्सन बर्ड, जेक बॉल, लॉयड पोप

सिडनी-टीः उस्मान ख्वाजा, एलेक्स हेल्स, कैलम फर्ग्यूसन (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), डैनियल सैम्स, ओलिवर डेविस, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन, एडम मिल्ने, तनवीर संघा

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

सिडनी-एसः जोश फिलिप, स्टीव ओकीफे

सिडनी-टीः सैम बिलिंग्स, तनवीर संघा

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular