ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में रविवार 17 जनवरी को आपस में भिड़ेगी मेलबर्न-आर और मेलबर्न-एस की टीमें। मेलबर्न-आर इस सीजन में काफी पीछे है और अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है वहीं मेलबर्न-एस शीर्ष चार में अपनी जगह बनाए हुए है।
कहां खेला जाएगा मैच- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
समय – 1:45 PM (भारतीय समयानुसार)
मेलबर्न-एस टीम प्रीव्यू-
मेलबर्न-एस का यह 11वां मुकाबला होगा। मेलबर्न-एस खेले गए 10 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर चुकी है 5 मुकाबलों में उन्होंने हार का सामना किया है और 1 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम इस समय 20 अंको के साथ अंकतालिका में नंबर चार पर मौजूद है। लेकिन यहां से एक भी हार टीम का समीकरण बिगाड़ सकती है और उन्हें प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर कर सकती है। मेलबर्न-एस ने अपने पिछले मुकाबले में एडिलेड-एस को 111 रन के बड़े अंतर से हराया था। इस मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लैचर ने नाबाद 89 रन की पारी खेली और मैक्सवेल और कार्टराइट की तेज पारियों की बदौलत मेलबर्न-एस ने एडिलेड-एस के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा।
180 के लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड-एस केवल 68 रन पर ही ऑलआउट हो गई। तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। एडम जंपा ने अपनी फिरकी में पांच बल्लेबाजों को फंसाया।
मेलबर्न-एस की टीम के पास आंद्रे फ्लैचर, मार्कस स्टोइनिस, कार्टराइट और मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों के अलावा एडम जंपा, स्टेनलेक, जहीर खान और हरिस रउफ जैसे गेंदबाज भी है। पिछले मैच में बड़ी जीत के बाद उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ा होगा।
मेलबर्न-आर टीम प्रीव्यू-
मेलबर्न-आर की हालत बहुत खराब है और टीम संघर्ष कर रही है। मेलबर्न-आर ने 10 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 8 मुकाबले गवाएं हैं और केवल 2 मैच जीते हैं। मेलबर्न-आर के केवल 9 अंक है और वह सबसे निचले स्थान पर मौजूद है। पिछला मैच उन्होंने ब्रिस्बेन-एच के खिलाफ हारा था। लेकिन उससे पिछले मैच में उन्हें सात मैच हारने के बाद एडिलेड-एस के खिलाफ जीत मिली थी। ब्रिस्बेन-एच को मेलबर्न-आर ने 150 का लक्ष्य दिया था। फ्रेजर मैक्गर्ग की 40 रन की पारी और वेबस्टर के अर्धशतक की मदद से टीम ने 149 रन बनाए। लेकिन गेंदबाज ब्रिस्बेन-एच के बल्लेबाजों को रोक नहीं पाए।
टीम के कप्तान एरोन फिंच बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने केवल 13 रन बनाए। मेलबर्न-आर में एरोन फिंच, शॉन मार्श, सैम हार्पर और रेले रौसोव जैसे बल्लेबाज हैं। लेकिन शॉन मार्श के अलावा किसी ने भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है।
गेंदबाजी विभाग में टीम का प्रदर्शन उम्दा नहीं कहा जा सकता है। दो बार टीम के खिलाफ 200 से अधिक रन बने हैं। मेलबर्न-आर केन रिचर्डसन, पीटर हेट्जाग्लू, इमाद वसीम और मोहम्मद नबी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
पिच रिपोर्ट-
मेलबर्न की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है। लेकिन यह पिच स्पिनर्स को भी सहायता प्रदान करता है। यहां टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि दूसरी पारी में विकेट थोड़ा धीमा हो सकता है।
मेलबोर्न-एस:
मार्कस स्टोइनिस, आंद्रे फ्लेचर, निक लार्किन, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), निक मैडिन्सन, हिल्टन कार्टराइट, सेब गॉच (विकेटकीपर), एडम ज़म्पा, बिली स्टैनलेक, हारिस रऊफ़, ज़हीर खान
मेलबोर्न-आर:
मैकेंज़ी हार्वे, शॉन मार्श, एरोन फिंच (कप्तान), सैम हार्पर (विकेटकीपर), जैक प्रेस्टिज, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ब्यू वेबस्टर, इमाद वसीम, केन रिचर्डसन, पीटर हेट्जाग्लू, नूर अहमद
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-
मेलबर्न-एस: आंद्रे फ्लैचर, एडम जंपा
मेलबर्न-आर: शॉन मार्श, पीटर हेट्जाग्लू