HomeCricketऑस्ट्रेलिया टी20 लीगः मैच प्रीव्यू पर्थ-एस बनाम एडिलेड-एस

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीगः मैच प्रीव्यू पर्थ-एस बनाम एडिलेड-एस

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में सोमवार 28 दिसंबर को आमना-सामना होगा पर्थ-एस और एडिलेड-एस के बीच पर्थ-एस अभी तक जीत की तलाश में है और एडिलेड दो जीत व दो हार के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है।

कहां खेला जाएगा मैच- एडिलेड ओवल, एडिलेड

समय- 1:45 PM (भारतीय समयानुसार)

पर्थ-एस टीम प्रीव्यू-

पर्थ-एस टीम ने इस सीजन में तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है वहीं एक मैच बारिश के कारण धुल गया। अपने पिछले मैच में उन्होंने सिडनी-टी के खिलाफ हार का सामना किया था। उससे पिछला मुकाबला बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ था और उससे पहले मैच में मेलबर्न-एस ने उन्हें हराया था। टीम इस समय अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर पहुंच चुकी है। टीम की सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दे पा रही है, काॅलिन मुनरो ने सधी हुई पारियां खेली हैं लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाजी जोश इंगलिस फ्लाॅप रहे हैं। मध्यक्रम में उनके पास जो क्लार्क, मिशेल मार्श और जोश टर्नर जैसे खिलाड़ी हैं। पिछले मुकाबले में मिशेल मार्श ने अर्धशतक जड़ा था, कप्तान एश्टन टर्नर भी अच्छा कर रहे हैं। लेकिन टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। टीम को लीग में वापसी करनी है तो बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

गेंदबाजी में अभी तक कोई धार नहीं देखी गई है। झे रिचर्डसन और फवाद अहमद अभी तक उनके प्रभावशाली गेंदबाज रहे हैं। जेसन बेहरेनडॉर्फ और एंड्रयू टाई से भी उम्मीद होगी कि वे भी प्रभावशाली प्रदर्शन करें।

एडिलेड-एस टीम प्रीव्यू

एडिलेड-एस इस सीजन में दो मैच जीत चुकी है व दो मैच गवां चुकी है। 9 अंको के साथ टीम इस समय अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। टीम इस समय संतुलित है। इस मुकाबले में टीम पर्थ-एस के खिलाफ अपनी तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। टीम की सलामी जोड़ी और मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया है। टीम को चारों मुकाबलों में वैकल्पिक जीत नसीब हुई है। एडिलेड-एस ने पिछले मुकाबले में ब्रिस्बेन-एच को हराया था इसलिए टीम वैकल्पिक जीत के इस क्रम को तोड़कर दूसरी जीत लगातार दर्ज करना चाहेगी। जेक वेदराल्ड, फिलिप साॅल्ट, रैनशाॅ और एलेक्स कैरी ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये खिलाड़ी टीम की बल्लेबाजी को मजबूत बनाते हैं। वहीं डेनियल वाॅरेल टीम के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं।

टीम की गेंदबाजी में भी डेनियल वाॅरेल ने बेहतरीन भूमिका निभाई है। डैनी ब्रिग्स और पीटर सिडल भी प्रभावशाली रहे हैं। स्पिनर के रूप में उनके पास राशिद खान ने जिन्होंने ब्रिस्बेन-एच के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।

पिच रिपोर्ट-

एडिलेड ओवल का पिच बल्लेबाजों व गेंदबाजों दोनों को मदद करता है। शुरूआती ओवरों में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। टाॅस जीतकर टीमें यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

संभावित टीमें-

पर्थ-एसः जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, जो क्लार्क, मिशेल मार्श, एश्टन टर्नर (कप्तान), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, आरोन हार्डी, झे रिचर्डसन, एंड्रयू टाई, जेसन बेहरेनडॉर्फ, फवाद अहमद

एडिलेड-एसः फिलिप साल्ट, जेक वेदराल्ड, मैट रेनशॉ, जोनाथन वेल्स, मैथ्यू शॉर्ट, हैरी नील्सन (विकेटकीपर), राशिद खान, डैनियल वॉर्ल, डैनी ब्रिग्स, पीटर सिडल (कप्तान), वेस अगर

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

पर्थ-एसः कॉलिन मुनरो, झे रिचर्डसन

मेलबर्न-एसः जेक वेदराल्ड, डैनियल वॉर्ल

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular