ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में गुरूवार 7 जनवरी को खेले जाने वाले डबल हेडर मुकाबलों में से दूसरा मुकाबला होगा ब्रिस्बेन-एच और मेलबर्न-एस के बीच। दोनों टीमों का स्तर लगभग समान है, दोनों टीमों ने ही 7-7 मुकाबलों में 3-3 जीत दर्ज की है।
कहां खेला जाएगा मैच- करारा ओवल, क्वींसलैंड
समय – 3:50 PM (भारतीय समयानुसार)
ब्रिस्बेन-एच टीम प्रीव्यूः
खराब शुरूआत के बावजूद ब्रिस्बेन-एच ने अच्छी वापसी की है और अपने पिछले दो मुकाबलों में टीम ने ग्रुप अंकतालिका की शीर्ष टीमों सिडनी-टी और सिडनी-एस को मात दी है। ब्रिस्बेन-एच ने हालांकि सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी टीम ने अंतिम ओवरों में अधिक मैच गवाएं हैं। पिछले मुकाबले में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिडनी-टी द्वारा दिए गए 175 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। जो डेनली और जो बर्न्स को टीम में शामिल किया जाना टीम के लिए अच्छा साबित हुआ और मध्यक्रम में दोनों ने 90 रन की साझेदारी की तथा दोनों ने अर्धशतक भी जड़े। क्रिस लिन भी चोट से उबरने के बाद वापस टीम में शामिल किए गए उन्होंने भी अंतिम मुकाबले में 16 गेंदो पर 30 रन की तेज पारी खेली। इनके अलावा टीम में मैक्स ब्रायंट, सैम हेजलेट, जिमी पीरसन और लुईस ग्रेगॉरी जैसे बल्लेबाज हैं।
वहीं गेंदबाजी में अफगान स्पिनर मुजीब-उर रहमान उनके लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वे 6 मुकाबलों में 13.55 की औसत से 11 विकेट चटका चुके हैं। मार्क स्टेकेटी ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और वे 6 मुकाबलों में 16.5 की औसत से 12 विकेट ले चुके हैं। दोनों गेंदबाजों ने पिछले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।
मेलबर्न-एस टीम प्रीव्यू:
मेलबर्न-एस टीम का स्तर भी ब्रिस्बेन-एच के समान ही है। मेलबर्न-एस ने सात मुकाबलों में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और वहीं एक मुकाबला रद्द हुआ है। पिछले मैच में मेलबर्न-एस ने होबार्ट-एच को 10 विकेट से हराया था। स्टोइनिस की शानदार 97 रन की पारी की बदौलत टीम ने 183 रन बनाए और होबार्ट-एच 173 रन ही बना सकी। स्टोइनिस जैसे बल्लेबाज के अलावा टीम के पास कप्तान मैक्सवेल के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज है। मैक्सवेल इस सीजन में 7 मैचों में 51.00 की औसत से 255 रन बना चुके हैं। उनके अलावा टीम के पास निकोलस पूरण के रूप में पावर हिटर भी मौजूद है, वहीं कार्टराइट ने भी पिछले मुकाबले में 36 रन की पारी खेलकर मेलबर्न-एस की पारी फिनिश की थी।
गेंदबाजी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरिस रऊफ की टीम में वापसी हो सकती है उन्होंने टीम के साथ अभ्यास करना शुरू कर दिया है। मेलबर्न-एस का गेंदबाजी प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा। टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा को मध्य ओवरों में विकेट लेने होंगे। उन्होंने इस सीजन में 8 विकेट लिए हैं लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावित नहीं रहा है। लियाम हैचर ने 20.10 की औसत से 10 विकेट हासिल किए हैं और कुल्टर नाइल के साथ उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा है।
पिच रिपोर्ट-
करारा ओवल एक शुद्ध बल्लेबाजी ट्रैक है और यहां की पिच से थोड़ा उछाल भी मिलता है जो शुरूआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद कर सकता है। स्पिनर मध्य ओवरों में खेल को नियंत्रित कर सकते हैं। टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करना एक आदर्श विकल्प होगा।
संभावित एकादश-
ब्रिस्बेन-एचः क्रिस लिन, मैक्स ब्रायंट, जो बर्न्स, जो डेनली, जैक विल्डरमुथ, जिमी पीरसन (कप्तान एवं विकेटकीपर), लुईस ग्रेगॉरी, जेम्स बाजले, मार्क स्टेकेटी, जेवियर बार्टलेट, मुजीब उर रहमान
मेलबर्न-एसः आंद्रे फ्लेचर, मार्कस स्टोइनिस, निक लार्किन, हिल्टन कार्टराइट, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), सेब गॉट (विकेटकीपर), एडम ज़म्पा, लियाम हैचर, सैम रेनार्ड/हारिस रऊफ़, बिली स्टानलेक
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-
ब्रिस्बेन-एचः क्रिस लिन, मुजीब उर रहमान
मेलबर्न-एसः मार्कस स्टोइनिस, लियाम हैचर