HomeCricketऑस्ट्रेलिया टी20 लीगः मैच प्रीव्यू ब्रिस्बेन-एच बनाम सिडनी-एस

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीगः मैच प्रीव्यू ब्रिस्बेन-एच बनाम सिडनी-एस

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में शनिवार 2 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें से दूसरे मुकाबले में आमना-सामना होगा, ब्रिस्बेन-एच और सिडनी-एस के बीच।

कहां खेला जाएगा मैचः गाबा, ब्रिस्बेन

समयः 2:45 PM (भारतीय समयानुसार)

ब्रिस्बेन-एच टीम प्रीव्यू-

ब्रिस्बने-एच का प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी खराब रहा है शुरूआती मैचों में तीन लगातार हार झेलने के बाद टीम ने चौथे मुकाबले में एक जीत दर्ज की। लेकिन पांचवें मुकाबले में टीम ने फिर से मैच गवां दिया। हालांकि पिछले दो मुकाबलों में होबार्ट-एच के खिलाफ टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। एक मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद उन्हें दूसरे मैच में एक रन से हार मिली। ब्रिस्बेन-एच के बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। लेकिन क्रिस लिन और जिमी पीरसन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले दो मुकाबलों में सलामी बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट ने भी अच्छी शुरूआत दी है। सैम हेजलेट के प्रदर्शन में असंगतता है, होबार्ट-एच के खिलाफ उन्होंने एक मैच में 48 रन बनाए लेकिन दूसरे मैच में 0 पर आउट हुए। वहीं जेम्स बेजली ने पिछले दोनों मुकाबलों में बेहतरीन पारियां खेलते हुए मैच फिनिश किया है। जैक विल्डरमुथ और टाॅम कूपर को भी अपनी गलतियों में सुधार करना होगा।

वहीं गेंदबाजी में मुजीब उर रहमान ने पिछले मैच में पांच विकेट झटके थे। टीम इस मैच में भी उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। उनके अलावा टीम के पास जेवियर बार्टलेट और स्टेकेटी जैसे गेंदबाज हैं।

सिडनी-एस टीम प्रीव्यू-

सिडनी-एस जीत के रथ पर सवार है। पहले मुकाबले में हार का सामना करने के बाद टीम ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की है। 5 मैचों में 4 जीत के साथ टीम के 16 प्वाइंट हैं। सिडनी-एस के पास बेहद मजबूत बैटिंग लाइन अप है। उनके पास जोश फिलिप, जैक एडवर्ड्स, जेम्स विंस, डेनियल ह्यूजेस जैसे बल्लेबाजों की फौज हैं और सभी ने अभी तक खेले गए मैचों में योगदान दिया है। इसलिए ब्रिस्बेन-एच को इस मुकाबले में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। टीम के कप्तान डेनियल ह्यूजेस 5 मैचों में 185 रन बना चुके हैं। 

टीम के पास गेंदबाजी विभाग में बेहतरीन गेंदबाज भी हैं। उनके पास बेन द्वाराहुईस, बेन मनेटी, कार्लोस ब्रेथवेट और स्टीवन ओ‘कीफे जैसे गेंदबाज हैं। जिनकी गेंदबाजी ब्रिस्बेन-एच के बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकती है।

पिच रिपोर्ट- गाबा टी 20 मैचों के लिए शानदार ग्राउंड है और यह स्पिन और गति दोनों को अच्छी सहायता प्रदान करता है। शुरूआत में गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिनन मैच आगे बढ़ने पर बल्लेबाज बाद में खेल का आनंद उठा सकते हैं। टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना एक आदर्श कॉल होगा।

संभावित एकादश-

सिडनी-एसः जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, जेम्स विंस, डैनियल ह्यूजेस (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिस्चियन, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट / जैक बॉल, बेन द्वाराहुइस, स्टीव ओकीफे, बेन मैनाटी

ब्रिस्बेन-एचः मैक्स ब्रायंट, सैम हैज़लेट, जैक विल्डरमुथ, टॉम कूपर, लुईस ग्रेगोरी, जिमी पीरसन (कप्तान एवं विकेटकीपर), जेम्स बाजले, साइमन मिलेंको, मार्क स्टेकेटी, जेवियर बार्टलेट, मुजीब उर रहमान

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें-

सिडनी-एसः डैनियल ह्यूजेस, बेन द्वाराहुइस

ब्रिस्बेन-एचः जिमी पीरसन, मुजीब उर रहमान

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular