Friday, December 1, 2023
HomeSportsCricketऑस्ट्रेलिया टी20 लीगः मैच प्रीव्यू पर्थ-एस बनाम सिडनी-एस

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीगः मैच प्रीव्यू पर्थ-एस बनाम सिडनी-एस

आस्ट्रेलिया टी20 लीग में बुधवार 6 जनवरी को शानदार प्रदर्शन कर रही सिडनी-एस का सामना होगा पर्थ-एस से। सिडनी-एस 21 अंको के साथ अंकतालिका में टॉप पर है। वहीं पर्थ-एस ने लगातार हार के बाद पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है, इसलिए बुधवार को दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है।

कहां खेला जाएगा मैच- पर्थ स्टेडियम, पर्थ

समय – 1:45 PM (भारतीय समयानुसार)

सिडनी-एस टीम प्रीव्यू-

सिडनी-एस के सीजन की शुरूआत भले ही हार से हुई हो, लेकिन उसके बाद टीम ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की। छठे मैच में उन्हें ब्रिस्बेन-एच ने चार विकेट से हराया था। लेकिन टीम ने अगले ही मैच में वापसी करते हुए एडिलेड-एस के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। सिडनी-एस के पास बेहतरीन टीम संयोजन है और बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी है। टीम के सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप कमाल की फॉर्म में है और अब तक खेले गए 7 मैचों में 261 रन बना चुके हैं और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर दो पर हैं। इस मुकाबले में वे शीर्ष स्थान हासिल कर सकते हैं। 

शीर्ष क्रम के अलावा मध्यक्रम में सिडनी-एस के पास जेम्स विंस, डेनियल ह्यूजेस, जॉर्डन सिल्क और डेनियल क्रिस्टियन जैसे बल्लेबाज हैं। सिडनी-एस के पास कार्लोस ब्रेथवेट और जेसन होल्डर जैसे पावर हिटर भी हैं।

गेंदबाजी में उनके पास बेन द्वाराहुईस, स्टीव ओकीफे और डेनियल क्रिस्टियन जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

पर्थ-एस टीम प्रीव्यू-

पर्थ-एस को शुरूआती चार मैचों में कोई जीत नसीब नहीं हुई। तीन मैचों में उन्हें हार मिली एवं एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया लेकिन पिछले दो मैचों को जीतकर टीम ने अच्छी वापसी की है। टीम के इस समय 9 अंक हैं और वह अंकतालिका में इस समय सातवें स्थान पर है। पिछले मैच में मेलबर्न-आर के खिलाफ टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जेसन रॉय और लिविंगस्टोन की सधी हुई शुरूआत के बाद जोश इंगलिस और कॉलिन मुनरो के अर्धशतकों की मदद से टीम ने 185 रन बनाए। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और मेलबर्न-आर की पूरी टीम को मात्र 89 रन पर पवैलियन भेज कर 96 रनों से इस मुकाबले में जीत दर्ज की। उनके अलावा टीम के पास एश्टन टर्नर और मिशेल मार्श जैसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस सीजन में बढ़िया पारियां खेली हैं।

वहीं गेंदबाजी विभाग में झे रिचर्डसन के कंधों पर जिम्मेदारी होगी, उनके अलावा मिशेल मार्श, एंड्रयू टाई और फवाद अहमद से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले मैच में टीम के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और उन्होंने 6 गेंदबाजों का प्रयोग किया और सभी गेंदबाजों का सफलता प्राप्त हुई।

लेकिन सिडनी-एस की चुनौती का सामना करना पर्थ-एस के लिए आसान नहीं होगा।

पिच रिपोर्ट-

पर्थ स्टेडियम की पिच तेज उछाल वाली मानी जाती है। लेकिन तेज गेंदबाजों के साथ पर्थ स्टेडियम के पिच से बल्लेबाजों को अच्छी सहायता मिलती है। यह इस मैदान पर यह सीजन का दूसरा मैच होगा, और हम गेंदबाजी पक्ष से कुछ शुरुआती मदद की उम्मीद कर सकते हैं। टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

पर्थ-एस यहां घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए दूसरा मैच जीतना चाहेगी।

संभावित एकादश-

सिडनी-एसः जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, जेम्स विंस, डैनियल ह्यूजेस (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिस्टियन, कार्लोस ब्रैथवेट, बेन द्वाराहुइस, बेन मैनेंटी, जेक बॉल, लॉयड पोप

पर्थ-एसः जोश इंगलिस (विकेटकीपर), जेसन रॉय, कॉलिन मुनरो, लियाम लिविंगस्टोन, मिशेल मार्श, एश्टन टर्नर (कप्तान), आरोन हार्डी, झे रिचर्डसन, एंड्रयू टाई, जेसन बेहरेनडॉफ, फवाद अहमद

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

सिडनी-एसः जोश फिलिप, बेन द्वाराहुइस

पर्थ-एसः जोश इंगलिस, झे रिचर्डसन

MyTeam11 Desk
MyTeam11 Desk
A creative team of writers exploring the sports world from each & every end to serve you with exciting and engaging sports feed. Stay updated with all the recent occurences with our latest updates.  
RELATED ARTICLES

Subscribe

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

https://www.myteam11.com/

Most Popular