HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीग: मैच प्रीव्यू - मोहन बी. बनाम मुंबई

इंडियन फुटबॉल लीग: मैच प्रीव्यू – मोहन बी. बनाम मुंबई

इंडियन फुटबॉल लीग में सोमवार 11 जनवरी को सुपरहिट मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले पर सभी फुटबॉल प्रेमियों की नजर रहेगी क्योंकि यह मैच खेला जाएगा दो सबसे मजबूत टीमों मुंबई और मोहन बी. के बीच। दोनों ही टीमों के बीच यह सीजन का यह पहला मैच होगा और दोनों ही टीमें अंकतालिका में टॉप की दो टीमें हैं।

कहां खेला जाएगा मैच- जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, फातोर्दा

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

मुंबई टीम प्रीव्यू-

यह मुंबई का दसवां मैच होगा, मुंबई टीम 9 मैचों में सात जीतों के साथ अंकतालिका में सबसे ऊपर है। 7 जीतों के अलावा मुंबई ने 1 मैच हारा है और 1 मैच में उन्हें ड्रॉ से संतोष करना पड़ा है। पिछले तीन मुकाबलों में मुंबई ने तीन जीत दर्ज की है। और पिछले पांच मुकाबलों में उन्होंने चार जीत दर्ज की है और एक ड्रॉ खेला है। इस सीजन में मुंबई ने ही सबसे अधिक 16 गोल किए हैं। वहीं केवल 4 गोल उनके खिलाफ हुए हैं। मुंबई के इस समय 22 अंक है। मुंबई टीम के पास सबसे बेहतरीन अटैक है और उनका कनवर्जन रेट भी हर गोल 15.84 प्रतिशत है। 

मुंबई ने अपने पिछले मैच में बेंगलुरु को 3-1 से हराया था। हालांकि इस सीजन की शुरूआत मुंबई ने नॉर्थईस्ट के खिलाफ हार से की थी। लेकिन कोच सर्जिया लबेरो ने उसके बाद अपनी टीम को अब तक अजेय रखा है। लेकिन टीम को आज असली चुनौती मिलेगी क्योंकि मोहन बी. भी पिछले पांच मैचों से अजेय है। मैच के पहले उनके कोच लोबेरा ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण नहीं बल्कि अति महत्वपूर्ण मैच होने वाला है। अभी आधा समय ही हुआ है और इस प्रतियोगिता में कुछ भी संभव है। कुछ भी कम समय में बदल सकता है। अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपना ध्यान केंद्रित रखें और अपने खेल में सुधार करें।'

मुंबई के लिए इस मैच में अहमद जौह नहीं खेल पाएंगे, जिन्हें पिछले मैच में सीजन में दूसरी बार रेड कार्ड दिखाया गया। उन्होंने कहा, 'अहमद जौह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है लेकिन मेरे पास बहुत अच्छी टीम है और इस बारे में कोई बहाना नहीं हो सकता है। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण टीम वर्क है। यह व्यक्तित्व के बारे में नहीं है। हम अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन आपको टीम के रूप में काम करने की जरूरत है।'

मोहन बी. टीम प्रीव्यू-

वहीं मोहन बी. की बात की जाए तो यह उनका भी दसवां मुकाबला होगा। अपने पिछले नौ मैचों में टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं 1 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। 20 अंको के साथ टीम इस समय दूसरे स्थान पर है। मुंबई की टीम जहां अटैकिंग खेल खेलती है वहीं मोहन बी. का डिफेंस काफी मजबूत है। मोहन बी. के पास सबसे अच्छा डिफेंस है जो कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि 9 मैचों में उनके पास 7 क्लीन शीट है और अभी तक इस सीजन में ओपन प्ले से उन्होंने एक भी गोल नहीं खाया है। आंकड़ों से साफ है कि यह मुकाबला अटैकिंग बनाम डिफेंस के बीच होने वाला है। अपने पिछले मुकाबले में मोहन बी. ने नॉर्थईस्ट को 2-0 से हराया था।

मोहन बी. के कोच एंटोनिया हबास ने कहा कि, ‘मुंबई के पास बेहतर काउंटर अटैक है। उनकी टीम को रोकना मुश्किल है क्योंकि वो हमेशा फॉरवर्ड खेलती है। लेकिन मैं नहीं समझता हूं कि यह मुकाबला अटैकिंग बनाम डिफेंस के बीच होने वाला है क्योंकि फुटबाल आक्रमण और डिफेंडिंग दोनों का खेल है। उन्होंने कहा, एक मैच का महत्व उस समय पर निर्भर करता है। यह अंकतालिका में पहली और दूसरी टीमों के बीच का मैच है।’

संभावित टीमें-

मुंबई- अमरिंदर सिंह, मंदार राव देसाई, मोर्तदा फॉल, अमेय राणावडे, हर्नान सैन्टाना, रॉलिन बोर्गेस, अहमद जौह, बिपिन सिंह, रेनियर फर्नांडीस, ह्यूगो बोमस, एडम फोंड्रे

मोहन बी.- अरिंदम भट्टाचार्य, प्रीतम कोटाल, संधेश झिंगन, तीरी, सुभाशीष बोस, कार्ल मैकहॉग, साहिल शेख, एदू गार्सिया, प्रबीर दास, डेविड विलियम्स, रॉय कृष्णा

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

मोहन बी.

रॉय कृष्णा

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 5 गोल

मनवीर सिंह

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

मुंबई

एडम ले फोंड्रे

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 6 गोल

ह्यूगो बोमस

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल और 4 असिस्ट

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular