इंडियन फुटबॉल लीग में रविवार 7 फरवरी को होने वाले डबल हेडर मुकाबलों में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा हैदराबाद और नॉर्थ ईस्ट की टीमों के बीच। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें इस समय समान स्तर पर हैं और क्रमशः चौथे व पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
कहां खेला जाएगा मैच- तिलक मैदान स्टेडियम, वास्को डी गामा
समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)
हैदराबाद टीम प्रीव्यू-
हैदराबाद का यह इस सीजन में 16वां मैच होगा। 15 मैच खेल चुकी हैदराबाद ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है, 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और हैदराबाद के 7 मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं। 22 अंको के साथ हैदराबाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर कायम है। पिछले पांच मैचों में हैदराबाद ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है। अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की थी। लेकिन उससे पहले खेले गए चार मुकाबलों में उन्हें ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था। टीम इस समय टॉप-चार में है और प्लेऑफ में जाने की उनकी दावेदारी मजबूत है। 15 मैचों में हैदराबाद की टीम ने 20 गोल दागे हैं और अन्य टीमों ने उनके खिलाफ 16 गोल किए हैं।
हैदराबाद की ओर से अरिदाने सैंटाना और हैलीचरण नारजारी ने काफी सराहनीय प्रदर्शन किया है। 12 मैचों में अरिदाने ने 6 गोल किए और 1 असिस्ट किया। उनके नाम 11 क्लीयरेंस और 11 ब्लॉक भी हैं। आगामी मैच में अरिदाने सैंटाना हैदराबाद के लिए सबसे प्रमुख खिलाड़ी होंगे।
नॉर्थईस्ट टीम प्रीव्यू-
नॉर्थईस्ट का भी यह 16वां मुकाबला होगा। खेले गए 15 मैचों में नॉर्थईस्ट ने 5 मैचों में जीत हासिल की है तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 22 अंको के साथ नॉर्थईस्ट 5वें स्थान पर मौजूद है, पिछले पांच मैचो में नॉर्थईस्ट ने भी कोई मुकाबला नहीं गवायां है, पिछले मैच में नॉर्थईस्ट ने गोवा के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था। उसके पहले तीन मैचों में नॉर्थईस्ट ने लगातार जीत दर्ज की थी और उससे पिछला मैच ड्रॉ रहा था। 15 मुकाबलों में नॉर्थईस्ट ने 21 गोल दागे हैं और अन्य टीमों ने उनके खिलाफ 20 गोल किए हैं। खालिद जमील की टीम पिछले कुछ मैचों से जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और अब उनकी निगाहें हैदराबाद को हराकर टॉप-चार में जगह बनाने पर होगी।
संभावित एकादश-
हैदराबाद- लक्ष्मीकांत कट्टीमनी, अशीष राय, चिंगलेनसाना सिंह, ओदेई ओनैनदिया, आकाश मिश्रा, मोहम्मद यासिर, हितेश शर्मा, हैलीचरण नारज़री, फ्रेंक संजा, अरिदाने सैंटाना, लिस्टन कोलाको
नॉर्थईस्ट- एस. चौधरी, प्रोवोत लकड़ा, बेंजामिन लैम्बोट, मशूर शेरेफ, एन. तमांग, फेडेरिको गैलेगो, लालेंग्माविया, खासा कैमारा, लुइस मचाडो, देशॉर्न ब्राउन, वी. सुहिर
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-
हैदराबाद- अरिदाने सैंटाना, हैलीचरण नारज़री
नॉर्थईस्ट- लुइस मचाडो, देशॉर्न ब्राउन