इंडियन फुटबॉल लीग में शुक्रवार 5 फरवरी को ऐसी दो टीमों के बीच मुकाबला होगा जो अंकतालिका में अंतिम 6 में है। यह मैच खेला जाएगा बेंगलुरु और चेन्नई के बीच। बेंगलुरु इस समय छठे स्थान पर है वहीं चेन्नई की टीम 8वें स्थान पर मौजूद है।
कहां खेला जाएगा मैच- जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, फातोर्दा
समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)
बेंगलुरु टीम प्रीव्यू-
बेंगलुरु अपना 16वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। 15 मैचों में बेंगलुरु को केवल 4 ही मैचों में जीत मिली है। 6 मैचों में बेंगलुरू ने ड्रॉ खेला है और 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु की टीम अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ा गई थी लेकिन पिछले मैच में उन्होंने बंगाल के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की और 8 मैचों बाद जीत दर्ज की। बंगाल को पिछले मैच में हराने के बाद उन्होंने 11 मैचों में अपनी पहली क्लीन शीट हासिल की और जीत के सूखे को खत्म किया। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो बेंगलुरु ने एक जीत दर्ज की है, 3 मैच ड्रॉ रहे हैं और 1 मैच में उन्होंने हार का सामना किया है। बेंगलुरु ने इस सीजन में अबतक 19 गोल दागे हैं साथ ही 19 गोल उन्होंने खाए भी हैं।
बेंगलुरु के अंतरिम कोच नौशाद मूसा ने कहा, ‘अब हमारे कैंप में काफी सकारात्मकता है। निश्चित रूप से, खिलाड़ी एक-दूसरे पर विश्वास करते हैं। लेकिन पिछले 2-3 मैचों से खेलने के उनके तरीके अच्छे रहे है और वे अधिक एकजुट हुए हैं। हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के बाद, आपने पिछले मैच में हमारी वही गलतियां नहीं देखीं। हर खिलाड़ी ज्यादा सतर्क था। सब लोग खुश थे। यही मैं खिलाड़ियों में देखता हूं।’
पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु के लिए इस मैच में राहुल भेके, जुआन गोंजालेज और लिओन अगस्टिन नहीं खेल पाएंगे।
चेन्नई टीम प्रीव्यू-
15 मैच खेल चुकी चेन्नई इस समय अंकतालिका में 8वें स्थान पर है। चेन्नई 16वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी, 15 मैचों में चेन्नई ने केवल 3 मुकाबले जीते हैं, 5 मैचों में उन्हें हार मिली है और 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस समय चेन्नई के 16 अंक हैं। पिछले पांच मैचों में चेन्नई ने केवल 1 मुकाबले में जीत दर्ज की है, दो मुकाबलों में उन्हें हार मिली है और दो मैचों में उन्होंने ड्रॉ खेला है। चेन्नई का अटैक काफी कमजोर है और उन्होंने इस सीजन में सबसे कम गोल किए हैं। 15 मैचों में उनके केवल 11 गोल हैं वहीं उनके खिलाफ अन्य टीमों ने 16 गोल किए हैं।
इस सीजन में मौके बनाने के बाद भी चेन्नई के कोच कसाबा लाजलो की टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई है। लाजलो ने हालांकि इसे टीम के लिए चिंता की बात बताया और टीम से अनुरोध किया कि वे आगामी मुकाबलों पर ध्यान दे।
लाजलो ने कहा, ‘अगर हमें टॉप चार में पहुंचना है, तो बाकी बचे मैच जीतने होंगे। आगामी पांच मैच हमारे लिए फाइनल की तरह हैं और हम इसी पर काम कर रहे हैं। हम पहले बेंगलुरु के खिलाफ जीतने की कोशिश करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हम दिखा सकते हैं कि हम गोल कर सकते हैं क्योंकि समस्या यह है कि हम बहुत सारे मौके बनाते हैं, लेकिन स्कोर नहीं कर पाते हैं। हमें खेल पर बहुत ध्यान केंद्रित करना होगा।’
संभावित एकादश-
बेंगलुरु- गुरप्रीत सिंह संधू (गोलकीपर), पराग श्रीवस, प्रतीक चौधरी, डिमास डेलगाडो, फ्रांसिस्को गोंजालेज, हरमनजोत खाबरा, क्लीटन सिल्वा, सुरेश वांगम, उदित सिंह, सुनील छेत्री (कप्तान), क्रिस्टियन ऑपेसथ।
चेन्नई- विशाल कैथ (गोलकीपर), रीगन सिंह, एली सबिया (कप्तान), एन्स सिपोविक, जेरी लालरिनजुआला, मेमो मौरा, जर्मनप्रीत सिंह, थोई सिंह, रहीम अली, लल्लिअनुआला छांगटे, इस्माइल गोंक्लेव्स।
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-
बेंगलुरु
क्लीटन सिल्वा
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 5 गोल
सुनील छेत्री
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 5 गोल
चेन्नई
इस्माइल गोंकाल्वेस
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल
रहीम अली
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल