HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू नॉर्थईस्ट बनाम बेंगलुरु

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू नॉर्थईस्ट बनाम बेंगलुरु

इंडियन फुटबॉल लीग में मंगलवार 12 जनवरी को नॉर्थईस्ट और बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें लगभग समान स्तर पर है। बेंगलुरु ने पिछले चार मुकाबले लगातार हारे हैं वहीं नॉर्थईस्ट को भी पिछले पांच मैचों से कोई जीत नहीं मिली है। 

कहां खेला जाएगा मैच- तिलक मैदान स्टेडियम, वास्को डी गामा

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

नॉर्थईस्ट टीम प्रीव्यू-

नॉर्थईस्ट का यह 11वां मुकाबला होगा। अपने 10 मुकाबलों में टीम को केवल दो जीत मिली है, 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 11 अंकों के साथ नॉर्थईस्ट इस समय अंकतालिका में सातवें स्थान पर मौजूद है। टीम ने सीजन की शानदार शुरूआत की थी और शुरूआती 6 मैचों में टीम अजेय थी। अंकतालिका में टॉप पर कायम मुंबई को नॉर्थईस्ट ने पहले मैच में मात देकर बेहतरीन तरीके से आगाज किया था। लेकिन पिछले 6 मैचों में टीम एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। नॉर्थईस्ट ने 12 गोल दागे हैं और 14 गोल उनके खिलाफ किए गए हैं। पिछले मुकाबले में उन्हें हैदराबाद ने 2-4 से हराया था। 

नॉर्थईस्ट के मुख्य कोच गेरार्ड नुस निलंबित होने के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं उनके स्थान पर कार्यभार संभालेंगे सहायक कोच एलिसन खार्सटिव। एलिसन ने कहा कि, 'मुख्य बात यह है कि हम न केवल नकारात्मक पर बल्कि सकारात्मक भी ध्यान केंद्रित करते है। मंगलवार को सीजन के दूसरे चरण का हमारा पहला मैच है और यह एक नया दिन है, जो हमारे लिए एक नई शुरूआत है। मुझे यकीन है कि खिलाड़ी एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।'

बेंगलुरु टीम प्रीव्यू-

बेंगलुरु की टीम का भी यह 11वां मुकाबला होगा। 10 मैचों में बेंगलुरु ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। नॉर्थईस्ट की तरह ही बेंगलुरु ने भी सीजन में 12 गोल दागे हैं और 13 गोल उनके खिलाफ हुए हैं। 12 अंको के साथ टीम इस समय छठे स्थान पर है। लेकिन बेंगलुरु ने अपने पिछले चार मैचों में चार हार झेली है जिससे बेंगलुरु पूरी तरह से बैकफुट पर है। अपने पिछले मैच में उन्होंने ईस्ट बंगाल के खिलाफ 0-1 से मैच गवांया था। 

बेंगलुरु अपने मुख्य कोच कार्ल्स कुआड्रॉट से नाता तोड़ चुकी है और अंतरिम कोच नौशाद मूसा टीम का कार्यभार संभाल रहे हैं। हालांकि मूसा भी टीम की किस्मत नहीं बदल सके और बेंगलुरु को ईस्ट बंगाल के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मूसा ने कहा, ‘मैं नॉर्थईस्ट को देख रहा हूं। वे खराब टीम नहीं हैं। जब हम उनसे पिछली बार भिड़े थे तो हमने 2-2 से ड्रॉ खेला था। वो एक ऐसी टीम हैं जो लड़ती है। हमारे खिलाड़ी अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों से अवगत हैं और यह समझना महत्वपूर्ण है कि हम लीग में कहां खड़े हैं। हमारे पास अभी 10 मैच हैं और हो सकता है कि यहां से बाकी टूर्नामेंट के लिए अच्छी शुरूआत मिले। हम नॉर्थईस्ट के खिलाफ मैच जीतने की कोशिश करेंगे।’

दोनों टीमों ने सीजन की शानदार शुरुआत की थी और वे एक समय टॉप-4 में थे, लेकिन अब वे नीचे खिसक चुकी हैं। बेंगलुरु और नॉर्थईस्ट पिछली बार जब एक-दूसरे से भिड़ी थी, तो नॉर्थईस्ट ने दो गोल से पीछे होने के बावजूद बेंगलुरु को 2-2 से ड्रॉ पर रोका।

संभावित टीमें-

बेंगलुरु- गुरप्रीत सिंह संधू, जुआनन, प्रतीक चौधरी, राहुल भीके, हरमनजोत खाबरा, सुरेश वांगजम, क्लीटन सिल्वा, डिमास डेलगाडो, सुनील छेत्री, क्रिस्टियन ऑप्सेथ, देशोर्न ब्राउन

नॉर्थईस्ट- सुभाशीष रॉय, गुरजिंदर कुमार, आशुतोष मेहता, बेंजामिन लाम्बोत, मशूर शेरेफ, खससा केमरा, फेडेरिको गैलेगो, लालरेम्पुइया फैनाई, इदरिसा सियाला, सुहिर वडक्कडेडिका, लुइस मचाडो

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

बेंगलुरु

सुनील छेत्री

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल

क्लीटन सिल्वा

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल

नॉर्थईस्ट-

इदरिसा सायला

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

लुइस मचाडो

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular