इंडियन फुटबॉल लीग में गुरुवार 28 जनवरी को एक-दूसरे को टक्कर देने मैदान में उतरेंगी चौथे स्थान पर मौजूद हैदराबाद और संघर्ष कर रही बेंगलुरु।
कहां खेला जाएगा मैच – तिलक मैदान स्टेडियम
समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)
हैदराबाद टीम प्रीव्यू-
हैदराबाद अपना 14वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। खेले गए 13 मैचों में से हैदराबाद ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है 6 मैचों में मुकाबला बराबरी का रहा है और 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय 18 अंको के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। हैदराबाद के पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो इनमें से हैदराबाद ने दो मैचों में जीत हासिल की है और तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पिछले तीनों मैचों में हैदराबाद ने ड्रॉ ही खेला है। 13 मुकाबलों में हैदराबाद ने 16 गोल किए हैं और 14 गोल खाए हैं।
तीन मुकाबलों में लगातार ड्रॉ खेलने के बाद भी हैदराबाद टॉप-चार में बनी हुई है। इस मैच में टीम जीतने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि हैदराबाद के कोच मैनुअल मारक्वेज जानते हैं कि एक जीत से वे अपने स्थान को मजबूत कर पाएंगे।
मारक्वेज ने कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि इस समय प्रतियोगिता बराबर की है। हमने काफी ड्रॉ खेले हैं, जिससे चीजें मुश्किल हो गई है क्योंकि सभी टीमें टॉप-4 में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है। मुझे लगता है कि सभी टीमों के पास संभावना है।’ अपने पिछले तीन मैचों में, हैदराबाद दो क्लीन शीट रखने में कामयाब रही है और कोच ने कहा कि टीम इन मैचों को जीत सकती थी।
बेंगलुरु टीम प्रीव्यू-
पूर्व चैंपियन बेंगलुरु का भी यह इस सीजन में 14वां मुकाबला होगा। इस सीजन में बेंगलुरु काफी संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। बेंगलुरु खेले गए 13 मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज कर पाई है। पांच मैचों में बेंगलुरु ने ड्रॉ खेला है और 5 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है। बेंगलुरु पिछले सात मैचों में एक भी जीत नहीं हासिल कर सकी है। पिछले पांच मैचों में उन्होंने तीन मैच हारे हैं और दो में ड्रॉ खेला है। बेंगलुरु 15 गोल करने में सफल रही है वहीं अन्य टीमों ने उसके खिलाफ 17 गोल किए हैं। 14 अंको के साथ बेंगलुरु नौवें स्थान पर है।
बेंगलुरु ने पिछले सात में से एक भी मैच नहीं जीता है लेकिन फिर भी हैदराबाद के कोच मारक्वेज को लगता है कि यह एक कड़ा मुकाबला होगा। लेकिन अभी भी टीम टॉप-4 में आने से केवल 4 अंक दूर है और टीम वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी। बेंगलुरु के अंतरिम कोच नौशाद मूसा को अभी भी काफी उम्मीदें हैं।
मूसा ने कहा, ‘हम चीजों को संतुलित रखने की कोशिश कर रहे हैं। हमने प्लेऑफ के लिए अब भी अपनी उम्मीदें नहीं छोड़ी है। लेकिन हम युवा खिलाड़ियों को अगले सीजन की तैयारी के लिए समय दे रहे हैं। इसलिए, अगले सीजन के लिए भी हमारी टीम तैयार करने पर विचार चल रहा है। इसलिए, हम उन्हें खेल के दबाव और स्तर को समझने के लिए 20 से 30 मिनट का समय दे रहे है।’
संभावित टीमें-
हैदराबाद
लक्ष्मीकांत कट्टीमनी (गोलकीपर), आकाश मिश्रा, आशीष राय, ओदेई ओनैनदिया, चिंगलेनसाना सिंह, मोहम्मद यासिर, रोलैंड एल्बर्ग, हितेश शर्मा, हैलीचरण नारजारी, अरिदाने सैंटाना, जोएल चियानीस
बेंगलुरु-
गुरप्रीत सिंह संधू, राहुल भीके, जुआनन, एरिक पर्तालु, सुनील छेत्री, उदंत सिंह, क्लीटन सिल्वा, सुरेश वांगजम, पराग श्रीवास, अमय मोरजकर, फ्रांसिस्को गोंजालेज
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-
हैदराबाद
अरिदाने सैंटाना
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 6 गोल
हैलीचरण नारजारी
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल
बेंगलुरु
क्लीटन सिल्वा
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल
सुनील छेत्री
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल