HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू ओडिशा बनाम मुंबई

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू ओडिशा बनाम मुंबई

इंडियन फुटबॉल लीग में बुधवार 24 फरवरी को आमने-सामने होंगी मुंबई और ओडिशा की टीमें। ओडिशा के लिए प्लेऑफ की सभी उम्मीदें खत्म हो चुकी है और वे आत्मसम्मान को बचाने के लिए मैदान में उतरेगी।

कहां खेला जाएगा मैच- जीएमसी स्टेडियम, बैम्बोलिम

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

ओडिशा टीम प्रीव्यू-

ओडिशा का यह 19वां मुकाबला होगा। ओडिशा का प्रदर्शन इस सीजन में सबसे खराब रहा है और यही कारण है कि वे अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज है। खेले गए 18 मैचों में से ओडिशा ने केवल 1 ही मैच जीता है, इस सीजन में सबसे ज्यादा हार ओडिशा के नाम ही है उन्होंने 11 मैच हारे हैं और 6 मुकाबलों में ड्रॉ खेला है। पिछले पांच मैचों में से भी ओडिशा ने 4 मैच हारे हैं और एक मैच में ड्रॉ खेेला है। 9 अंकों के साथ ओडिशा टीम 11वें स्थान पर है। टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और इस मैच में अपने आत्मसम्मान को बचाने के इरादे से उतरेगी लेकिन उनका यह मुकाबला मुंबई के साथ है तो यह मैच भी उनके लिए आसान नहीं होगा। 18 मैचों में ओडिशा ने 18 गोल किए हैं वहीं 33 गोल खाए हैं। 

अंतरिम कोच गेराल्ड पियटन के निजी कारणों से क्लब को छोड़ने के बाद स्टीवन डियास ओडिशा की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने मुकाबले से पहले कहा कि उनका ध्यान युवाओं पर है। डियास ने कहा, ''हमारे पास वास्तव में अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। मुझे अभी भी लगता है कि हमारे पास एक बहुत ही संतुलित टीम है। लेकिन, हम बहुत दुर्भाग्यशाली रहे हैं। सीजन की शुरूआत से, थोईबा सिंह और सौरभ मेहर मिडफील्ड में खेले। लेकिन एक-दो मैच के बाद कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर को भी भारतीय खिलाड़ियों को आजमाने का ज्यादा मौका नहीं मिला।''

मुंबई टीम प्रीव्यू-

मुंबई टीम ने इस सीजन में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। एक समय मुंबई टीम अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई थी। लेकिन मोहन बी. ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए नंबर एक स्थान हासिल कर लिया। पिछले पांच मैचों में मुंबई के प्रदर्शन में गिरावट आई और मोहन बी. ने अपने पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया जिसका फायदा मोहन बी. को हुआ। मुंबई टीम 19वां मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी, 18 मैचों में मुंबई के नाम 10 जीत दर्ज है, 4 मैचों में उन्हें हार मिली है और 4 ही मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पिछले पांच मैचों में टीम ने तीन मुकाबले गवाएं हैं और 1 जीता है वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। पिछले दोनों मुकाबले मुंबई ने गवाएं है। 34 अंको के साथ मुंबई नंबर दो पर मौजूद है, मुंबई टीम का प्लेऑफ में स्थान पक्का है। लेकिन फिर भी मुंबई हार हाल में इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। क्योंकि टीम अगर इस मैच को जीतती है तो वह लीग विनर्स शील्ड के लिए रेस में बनी रहेगी

मुम्बई के कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा, '' हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि हम इस मैच को जीतना चाहते हैं। जिस तरह से हम पिछला मैच खेले थे, उससे मैच में जीत दर्ज करना असंभव है। हमारा ध्यान दोंनो छोर पर सुधार करने पर है।''


संभावित टीमें-

ओडिशा- अर्शदीप सिंह, शुभम सारंगी, गौरव बोरा, स्टीवन टेलर, राकेश प्रधान, एस लालरेजुअलुआ, कोल अलेक्जेंडर, ब्रैडेन इनमैन, डिएगो मौरिसियो, डैनियल लालहिलिपुइया, मैनुअल ओवु

मुंबई- अमरिंदर सिंह, अमेय राणावडे, मोर्तदा फॉल, हर्नान सैंटाना, मंदार राव देसाई, अहमद जौह, रॉलिन बोर्गेस, बिपिन सिंह, साइ गोडार्ड, रेनियर फर्नांडीस, एडम ले फोंड्रे


इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

ओडिशा

डिएगो मौरिसियो

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 10 गोल

कोल अलेक्जेंडर

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 10 गोल

मुंबई

एडम ले फोंड्रे

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 11 गोल

हर्नान सैंटाना

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular