HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू गोवा बनाम ओडिशा

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू गोवा बनाम ओडिशा

इंडियन फुटबाल लीग में बुधवार 17 फरवरी को आमना-सामना करने उतरेगी गोवा और ओडिशा की टीमें। गोवा की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी। वहीं ओडिशा टीम के लिए लीग में कुछ नहीं बचा है और वे सबसे निचले पायदान पर है।

कहां खेला जाएगा मैच – जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, फातोर्दा

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

गोवा टीम प्रीव्यू-

गोवा की टीम अपना 18वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। खेले गए 17 मैचों में गोवा ने 5 मैचों में जीत हासिल की है। 9 मुकाबलों में गोवा ने ड्रॉ खेला है और 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो गोवा के पिछले सभी पांच मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं। गोवा टीम ने 6 मुकाबलों पहले अपनी आखिरी जीत दर्ज की थी जब उन्होंने 14 जनवरी को जमशेदपुर के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी। यानि गोवा के पिछले 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। गोवा 24 अंको के साथ इस समय अंकतालिका में नंबर 5 पर हैं। गोवा के पास मजबूत अटैकिंग टीम है, गोवा टीम ने इस सीजन में अभी तक 26 गोल दागे हैं, वहीं 21 गोल उनके खिलाफ अन्य टीमों ने किए हैं। 

गोवा को अभी लीग चरण में तीन मैच और खेलने हैं और कोच फेरांडो जानते हैं कि ओडिशा के खिलाफ उनके पास पूरे अंक हासिल करने का शानदार मौका है। लेकिन गोवा के खिलाड़ियों की फिटनेस उनके लिए चिंता का विषय हो सकती है क्योंकि गोवा के बहुत से खिलाड़ी चोटिल हैं। 

फेरांडो ने कहा, ''हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं। लेकिन मैं भयभीत नहीं हूं क्योंकि हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम है। समस्या केवल यह है कि इस मैच की तैयारी के लिए हमें केवल दो ही दिन का समय मिला। लेकिन खिलाड़ियों को लेकर मैं निराश नहीं हूं क्योंकि हमारे पास बहुत अच्छी टीम है और हर कोई टीम में अपना योगदान दे सकते हैं।''

ओडिशा टीम प्रीव्यू-

ओडिशा टीम भी अपना 18वां मैच खेलने उतरेगी। 17 मैचों में ओडिशा ने केवल 1 ही मैच जीता है, 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ओडिशा टीम केवल 9 अंक हासिल कर पाई है और टीम इस समय अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर मौजूद है। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो टीम ने तीन मुकाबले हारे हैं वहीं दो मुकाबलों में ड्रॉ खेला है। ओडिशा टीम के लिए यह मैच महज औपचारिकता है, हालांकि टीम यदि बाकी मैचों में उलटफेर करती है तो इससे अन्य टीमों के प्लेऑफ के समीकरण बिगड़ सकते हैं। इसलिए गोवा की टीम भी इस मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। 

17 मैचों में ओडिशा ने 17 गोल किए हैं वहीं उनके खिलाफ अन्य टीमों ने 30 गोल दागे हैं। ओडिशा  ने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 10 मुकाबले हारे हैं और उसके नाम केवल एक ही क्लीन शीट है। टीम को पिछले आठ मैचों से जीत नहीं मिली है, जबकि पिछले तीन मैचों में वह नौ गोल खा चुकी है। हालांकि अंतरिम मुख्य कोच गेराल्ड पियटन गोवा के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। पिटयन ने कहा, ''मैं तर्क के साथ रहना चाहता हूं। गोवा एक अच्छी पासिंग टीम है। मैं जानता हूं कि वे हमारे खिलाफ कैसे खेलेंगे। मैं उनकी रणनीतियों को जानता हूं। हमारे लिए यह जरूरी है कि शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन करें।''

संभावित टीमें-

गोवा- धीरज सिंह, सेरिटोन फर्नांडिस, इवान गोंजालेज, आदिल खान, सेवियर गामा, एडू बेदिया, ग्लेन मार्टिंस, जॉर्ज ऑर्टिज़, इशान पंडिता, अलेक्जेंडर जेसुराज, इगोर अंगुलो

ओडिशा- अर्शदीप सिंह, मोहम्मद साजिद धोत, गौरव बोरा, जैकब ट्रैट, स्टीवन टेलर, राकेश प्रधान, ब्रैडेन इनमैन, विनीत राय, जेरी माविहिंगथांगा, डैनियल लालहिलिंपिया, मैनुअल ओवु

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

गोवा

इगोर अंगुलो

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 12 गोल

इशान पंडिता

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल

ओडिशा

कोल अलेक्जेंडर

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल

जेरी माविहिंगथंगा

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 5 असिस्ट

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular