HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू जमशेदपुर बनाम बंगाल

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू जमशेदपुर बनाम बंगाल

इंडियन फुटबॉल लीग में रविवार 7 फरवरी को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें पहले मुकाबले में भिडंत होगी जमशेदपुर और बंगाल के बीच। बंगाल के लिए जहां प्ले ऑफ में स्थान बनाना बहुत मुश्किल है वहीं जमशेदपुर भी यहां से यदि कोई मैच हारती है तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाएगी।

कहां खेला जाएगा मैच- जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, फातोर्दा

समय – 5:00 PM (भारतीय समयानुसार)

जमशेदपुर टीम प्रीव्यू-

जमशेदपुर की टीम अपना 16वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। 15 मुकाबलों में जमशेदपुर ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है, 5 मैचों में जमशेदपुर को हार का सामना करना पड़ा है और 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। जमशेदपुर के पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो उन्होंने 2 मैच हारे हैं और दो में ड्रॉ खेला है तथा 1 मुकाबला जीता है। पिछले मैच में उन्होंने ओडिशा को 1-0 से हरा दिया था। जमशेदपुर की टीम इस समय अंकतालिका में 18 अंको के साथ सातवें स्थान पर है। 15 मैचों में टीम ने केवल 14 ही गोल किए हैं और 17 गोल खाए हैं। 

कोच ओवेन कोयेल की टीम का इस साल मिश्रित सीजन रहा है। स्ट्राइकर नेरिजुस वाल्सकिस ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने 15 मैचों में 8 गोल दागे हैं। वे जमशेदपुर के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वाल्सकिस को मिडफ़ील्ड यूनिट से उपयुक्त समर्थन मिला है, जिसमें एटोर मोनरो, जैकीचंद सिंह, इसाक वनमालस्वामा शामिल हैं। 

वाल्सकिस उनके लिए इस मैच में महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। 8 गोल करने के साथ-साथ उनकी पासिंग एक्यूरेसी 51.12% रही है। वाल्सकिस ने 11 क्लीयरेंस और 6 ब्लॉक भी किए हैं। 


बंगाल टीम प्रीव्यू-

बंगाल जब इस मुकाबले में उतरेगी तो यह उनका इस सीजन में 16वां मैच होगा। 15 मैचों में बंगाल की टीम केवल 2 मैच जीतने में सफल हो पाई है। बंगाल इस सीजन में अपने प्रदर्शन से कोई प्रभाव नहीं बना पाई है। 15 मैचों में उन्होंने 6 मैच हारे भी हैं और 7 मुकाबलों में उन्होंने ड्रॉ खेला है। बंगाल ने इन मैचों में केवल 12 ही गोल किए हैं और अन्य टीमों ने उनके खिलाफ 20 गोल दागे हैं। 13 अंको के साथ टीम इस समय 10वें स्थान पर मौजूद है। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो बंगाल ने दो मुकाबले हारे हैं और तीन मैचों में ड्रॉ खेला है। बंगाल ने अपना पिछला मैच बेंगलुरु के खिलाफ 0-2 गवायां था। उन्होंने अपना पिछला मैच 3 जनवरी को ओडिशा के खिलाफ जीता था। जिसमें बंगाल ने ओडिशा को 3-1 से मात दी थी। एंथोनी पिलकिंगटन और मैटी स्टाइनमैन ने बंगाल की ओर से कुछ मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। 

वहीं ब्राइट एनोबखरे ने भी काफी सराहनीय प्रदर्शन किया है। इस सीजन में 8 मैचों में उनके नाम 2 गोल और एक असिस्ट है इसके अलावा उनके नाम एक ब्लॉक भी है। 

संभावित टीमें-

जमशेदपुर- टीपी रेनेश, पीटर हार्टले, स्टीफन एज़े, नरेन्द्र गहलोत, लालडिनलियाना रेंटेलेई, निकोलस फिजराल्ड़, एलेक्स लीमा, मोबशिर रहमान, एस. डोंगल, नेरिजुस वाल्सकिस, एफ. चौधरी

बंगाल- देबजीत मजुमदार, ए, मुखर्जी, स्कॉट नेविल, डैनियल फॉक्स, नारायण दास, डब्ल्यू, अंगौसाना, ए, छेत्री, मैटी स्टाइनमैन, हरमनप्रीत सिंह, हारून हम्दी-होलोवे, ब्राइट एनोबखरे

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

जमशेदपुर- नेरिजुस वाल्सकिस, स्टीफन एज़े

बंगाल- ब्राइट एनोबखरे, मैटी स्टाइनमैन

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular