HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू बंगाल बनाम मुंबई

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू बंगाल बनाम मुंबई

इंडियन फुटबॉल लीग में शुक्रवार 22 जनवरी को अंकतालिका के टॉप पर मौजूद मुंबई को टक्कर देने उतरेगी दसवें स्थान पर मौजूद बंगाल।

कहां खेला जाएगा मैच- तिलक मैदान स्टेडियम

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

बंगाल टीम प्रीव्यू-

दूसरी ओर बंगाल का यह 13वां मैच होगा। 12 मुकाबलों में टीम केवल 2 में जीत दर्ज कर पाई है। चार मैच उन्होंने हारे हैं और 6 मुकाबलों में ड्रॉ खेला है। बंगाल के इस समय 12 अंक है और वह दसवें स्थान पर मौजूद है। बंगाल टीम ने बेहद खराब शुरुआत की थी और लगातार चार मैच गंवाए थे। बंगाल के अभी 12 अंक हैं और अगर बंगाल ने मुम्बई को हरा दिया तो उसके 15 अंक हो जाएंगे। इसके बाद अगर इस टीम ने एक और मैच जीत लिया तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और वह आश्चर्यजनक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो जाएगी।

लेकिन बंगाल की टीम भी पिछले सात मैचों से अजेय चल रही है। वहीं पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो टीम ने तीन ड्रॉ खेले हैं और 2 मैचों में जीत दर्ज की है। गोवा ने 12 मैचों में 11 गोल दागे हैं वहीं 16 गोल उन्होंने खाए भी हैं। 

मैच से पहले ईस्ट बंगाल के सहायक कोच रेनेडी सिंह ने कहा, ''मुम्बई की टीम अच्छी है वह यह टीम शानदार खेल रही है लेकिन मैं मानता हूं कि हमारी जो शैली है और हम जिस तरह बीते सात मैचों में खेले हैं, उसके आधार पर हम मुम्बई को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। हमें अपना प्रयास जारी रखना होगा। हम मुम्बई का सम्मान करने के साथ-साथ अपना काम करते रहेंगे।''

मुंबई टीम प्रीव्यू-

मुंबई का इस सीजन में यह 12वां मुकाबला होगा। खेले गए 11 मैचों में से मुंबई टीम ने सर्वाधिक 8 मुकाबले जीते हैं, 2 मुकाबलों में मुंबई को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा है और 1 मुकाबले में उन्हें हार मिली है। मुंबई टीम इस समय 26 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर है। इस सीजन में मुंबई टीम ने 17 गोल किए हैं गोवा टीम ने भी इतने ही गोल दागे हैं, यह इस सीजन में अब तक किए गए सर्वाधिक गोलों की संख्या है। लेकिन अन्य टीमें उनके खिलाफ गोल करने में सफल नहीं हो पाई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके खिलाफ इस सीजन में अभी तक केवल चार गोल हुए हैं। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो टीम ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है और एक मुकाबला बराबरी पर छूटा। उन्होंने अपने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ ही ड्रॉ खेला था। अपना सबसे पहला मैच उन्होंने नॉर्थईस्ट के खिलाफ हारा था लेकिन उसके बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। टीम पिछले दस मुकाबलों से अजेय है। 

मुंबई के कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा कि, हमारे लिए सबसे अहम ट्रॉफी जीतना है। हां, हमें इस तक पहुंचने के लिए कई काम अच्छे से करने हैं। अगर सफर के दौरान आपके पास सबसे अधिक अंक, सबसे अधिक गोल, सबसे अधिक क्लीन शीट, सबसे अधिक पजेशन हैं तो आप निश्चित तौर पर ट्रॉफी जीतने जा रहे हैं लेकिन ये रिकार्ड की बातें हैं और इसके आधार पर ट्रॉफी नही जीती जा सकती। ट्रॉफी के लिए अच्छा खेलना होगा।'

संभावित टीमें-

बंगाल- देबजीत मजुमदार, नारायण दास, स्कॉट नेविल, डैनियल फॉक्स, अंकित मुखर्जी, सुरचंद्र सिंह, मिलन सिंह, एंथोनी पिलकिंगटन, जैक्स मघोमा, ब्राइट एनोबखरे

मुंबई- अमरिंदर सिंह, अमेय राणावडे, अहमद जौह, हर्नान सैंटाना, एडम ले फोंड्रे, रेनियर फर्नांडिस, रॉलिन बोर्गेस, मंदार बर्थोलोमेव ओग्बेचे, साइ गोडार्ड, मोर्तदा फॉल, बिपिन सिंह

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

बंगाल

जैक्स माघोमा

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल और 1 असिस्ट

ब्राइट एनोबखरे

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल और 1 असिस्ट

मुंबई

एडम ले फोंड्रे

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 6 गोल

बर्थोलोमेव ओग्बेचे 

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular