HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू केरला बनाम चेन्नई

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू केरला बनाम चेन्नई

इंडियन फुटबॉल लीग में रविवार 21 फरवरी को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें से दूसरा मुकाबला होगा केरला और चेन्नई के बीच। दोनों ही टीमें प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर है। 

कहां खेला जाएगा मैच – जीएमसी स्टेडियम बैम्बोलिम

समय- 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

केरला टीम प्रीव्यू-

केरला टीम अपना 19वां मैच खेलने उतरेगी। केरला का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और खेले गए 18 मुकाबलों में केरला ने केवल 3 ही मैच जीते हैं। 8 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 7 मैच बराबरी पर छूटे हैं। पिछले पांच मैचों में भी टीम ने कोई मुकाबला नहीं जीता है, उन्होंने इन मैचों में तीन मैच हारे हैं और दो ड्रॉ खेले हैं। 16 अंको के साथ केरला इस समय अंकतालिका में दसवें स्थान पर काबिज है। केरला ने इस सीजन में 12 गोल दागे हैं, लेकिन उनका डिफेंस काफी कमजोर रहा है। उन्होंने इस सीजन में 33 गोल खाए हैं। गोल खाने के मामले में वे ओडिशा की बराबरी पर है। 11वें स्थान पर मौजूद ओडिशा ने भी 33 गोल खाए हैं। उन्होंने पिछला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ हारा था। इस मैच में हैदराबाद ने केरला के खिलाफ 4 गोल दागे केरला इस मैच में कोई भी गोल नहीं कर सकी। केरला के अटैकिंग खिलाड़ियों में जॉर्डन मरे और गैरी हूपर शामिल है, वहीं मिड फिल्डर के रूप में विन्सेंट गोमेज़ और जुआंडे उनके प्रमुख खिलाड़ी है।

चेन्नई टीम प्रीव्यू-

चेन्नई टीम अपना अंतिम लीग मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। दो बार चौंपियन रह चुकी चेन्नई इस बार प्ले ऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई। अंतिम लीग मुकाबला जीतकर चेन्नई अपने सीजन का अंत करना चाहेगी। खेले गए 19 मैचों में चेन्नई ने केवल 3 ही मैचों में जीत दर्ज की थी, 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 10 मुकाबलों में उन्होंने ड्रॉ खेला है। इस सीजन में चेन्नई टीम के सबसे ज्यादा मुकाबले बराबरी पर छूटे। 19 मैचों में 19 अंको के साथ चेन्नई 8वें स्थान पर मौजूद है। चेन्नई ने सीजन में 19 गोल किए एवं 22 गोल खाए। पिछले पांच मैचों में भी चेन्नई ने कोई मैच नहीं जीता, इन मैचों में उन्होंने तीन मैचों में ड्रॉ खेला और दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के पास एक अच्छी तरह से संतुलित लाइनअप है, जिसमें जे. सिलवेस्टर और एल. छंगटे अटैकिंग खिलाड़ी है।

संभावित टीमें-

केरला- 

एल्बिनो गोम्स, येंदरेम्बम मीतेई, कोस्टा नेमोइनेसु, बाकरी कोन, संदीप सिंह, सीतासेन सिंह, प्रशांत करुथाधाकुटुन, विसेंट गोमेज़, राहुल केपी, गैरी हूपर, जॉर्डन मरे

चेन्नई-

विशाल कैथ, रीगन सिंह, एली सबिया, जेरी लाल्रीनज़ुआला, एन्स सिपोविक, एडविन वानस्पॉल, मेमो मौरा, रहीम अली, मैनुअल लैंजारोट, लल्लिअनज़ुआला छंगटे, जैकब सिल्वेस्टर

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

केरला- गैरी हूपर, जॉर्डन मरे

चेन्नई- लल्लिअनज़ुआला छंगटे, जैकब सिल्वेस्टर

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular