HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू बेंगलुरु बनाम गोवा

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू बेंगलुरु बनाम गोवा

इंडियन फुटबॉल लीग अपने अंतिम चरण में है। लीग में रविवार 21 फरवरी को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें से पहला मैच खेला जाएगा बेंगलुरु और गोवा के बीच।

कहां खेला जाएगा मैच – फातोर्दा स्टेडियम

समय – 5:00 PM (भारतीय समयानुसार)

बेंगलुरु टीम प्रीव्यू-

बेंगलुरु के लिए यह सीजन बहुत खास नहीं रहा है। बेंगलुरु का यह 19वां मैच होगा, खेले गए 18 मैचों में बेंगलुरु ने केवल 5 ही जीत दर्ज की है। 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 7 मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं। लेकिन बेंगलुरु के पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो उन्होंने दो जीत हासिल की है और दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं वहीं एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अपने पिछले मैच में बेंगलुरु ने मुंबई जैसी टीम के खिलाफ बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने जीएमसी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई को 4-2 से हराया। इस मुकाबले में क्लेटन सिल्वा ने खेल के पहले हाफ में दो गोल किए, सुनील छेत्री ने दूसरे हाफ में दो महत्वपूर्ण गोल किए। बेंगलुरु 22 अंकों के साथ इस समय अंकतालिका में छठे स्थान पर मौजूद है।

लेकिन यहां से बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने का सफर काफी मुश्किल होगा। दूसरी टीमों के परिणाम और बाकी बचे हुए मैचों में उनकी जीत ही उनके प्लेऑफ का रास्ता साफ करेगी। बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक 23 गोल किए हैं और इतने ही गोल उन्होंने खाए भी हैं। बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी क्लेटन सिल्वा और सुनील छेत्री से इस मुकाबले में भी उम्मीदें रहेगी।

गोवा टीम प्रीव्यू-

गोवा टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम रहने वाला है। गोवा का यह 19वां मुकाबला होगा, 18 मैचों में 27 अंको के साथ गोवा इस समय नंबर चार पर मौजूद है। प्लेऑफ के लिहाज से गोवा के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण मुकाबला होगा। हैदराबाद के भी 27 अंक है और वे नंबर तीन पर मौजूद है वहीं पांचवें स्थान पर मौजूद नॉर्थईस्ट के भी 27 अंक है। इन दोनों टीमों ने भी 18-18 मैच खेले हैं। गोवा ने लगातार ड्रॉ मैच खेलने के बाद पिछले मुकाबले में ओडिशा को 3-1 से मात दी थी। 18 मैचों में गोवा ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है 3 मैचों में उन्हें हार मिली है और 9 मुकाबलों में टीम ने ड्रॉ खेला है। गोवा के पास काफी शानदार अटैकिंग टीम है। यही कारण है कि गोवा ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा गोल दागे हैं, उनके नाम 29 गोल दर्ज हैं वहीं 22 गोल उन्होंने खाए हैं। 

गोवा टीम के लिए एक भी हार यहां से मुसीबत खड़ी कर सकती है। इसलिए टीम हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु भी मुंबई पर फतेह करने के बाद उत्साह से भरी होगी। दो मजबूत टीमों के बीच टक्कर काफी रोमांचक होने की संभावना है।

संभावित टीमें-

बेंगलुरु- 

गुरप्रीत सिंह संधू, अजित कुमार, फ्रान गोंजालेज, हरमनजोत खाबरा, पराग श्रीवास, एरिक पर्तालु, उदंत सिंह, एस. वंगजम, जिस्को हर्नांडेज़, सुनील छेत्री, क्लीटन सिल्वा

गोवा-

धीरज मोरियांग्टेम, सेवियर गामा, इवान गोंजालेज, सेरिटोन फर्नांडिस, आदिल खान, एडू बेदिया, ग्लेन मार्टिंस, जॉर्ज ऑर्टिज़, अल्बर्टो नोगुएरा, अलेक्जेंडर जेसुराज, इगोर अंगुलो

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

बेंगलुरु- सुनील छेत्री, क्लीटन सिल्वा

गोवा-  इवान गोंजालेज, इगोर अंगुलो

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular