HomeFootballइंडियन फुटबाॅल लीग: मैच प्रीव्यू- मोहन बी. बनाम हैदराबाद

इंडियन फुटबाॅल लीग: मैच प्रीव्यू- मोहन बी. बनाम हैदराबाद

इंडियन फुटबाॅल लीग में जमशेदपुर के खिलाफ हार झेलने के बाद मोहन बी. अब शुक्रवार 11 दिसंबर को हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी।

कहां खेला जाएगा मैच – जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, फार्तोदा

समय – शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)

मोहन बी. टीम प्रीव्यू-

पिछले हफ्ते जमशेदपुर से मिली हार के बाद मोहन बी. जीत की पटरी पर लौटने के लिए आज हैदराबाद से आमना-सामना करेगी। इस सीजन में यह मोहन बी. की पहली हार थी। पिछले मुकाबले में जमशेदपुर ने बेहतरीन शुरूआत की थी, 12 वें मिनट में रिकी लल्लवामावामा ने यलो कार्ड हासिल किया और यह अटैक जमशेदपुर का सबसे मजबूत हिस्सा था। मोहन बी. ने इस सीजन में अब तक पांच गोल किए हैं और इनमें से चार गोल कृष्णा ने दागे हैं। कोच एंटोनियो हबास चाहते हैं कि उनकी टीम के लिए और भी खिलाड़ी गोल करें, खासकर तब जब टीम को जमशेदपुर के खिलाफ अपने पिछले मैच में इस सीजन में पहली हार झेलनी पड़ी है।

हबास ने कहा, “सभी खिलाड़ियों को सहयोग करना होगा। अब बेहतर सहयोग के साथ अधिक खिलाड़ियों द्वारा गोल करने का लक्ष्य है। मोहन बी. एक ऐसी टीम है, जिसने इस सीजन में ओपन प्ले से अब तक एक भी गोल नहीं खाया है। टीम को जमशेदपुर के खिलाफ सेट पीस से दो गोल खाने पड़े थे। हबास को उम्मीद है कि उनकी टीम मैच से पहले इस एरिया में सुधार करेगी।“

हैदराबाद टीम प्रीव्यू-

हैदराबाद टीम भी समान स्तर पर है। अपने मबजूत डिफेंस के दम पर टीम ने इस सीजन में अब तक केवल एक ही गोल खाया है और उसे अब तक एक भी हार नहीं मिली है। सैन्टाना टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। हैदराबाद के सहायक कोच थांगबोई सिंगतो ने कहा, “यह सच है कि डिफेंस में हम अच्छा कर रहे हैं। लेकिन हमें अधिक गोल करना होगा और यह हमारा लक्ष्य है। मोहन बी. सभी टीमों के लिए एक मुश्किल प्रतिद्वंद्वी होने वाली है क्योंकि उनके पास प्रत्येक विभाग में गहराई और मजबूती है। लेकिन हमें देखना है कि हम कैसे और बेहतर कर सकते हैं।“

लिस्टन कोलाको, हलिचरन नाजरी, और मोहम्मद यासिर ने हैदराबाद के डिफेंस को मजबूती प्रदान की है।

सिंगतो ने कहा, “मोहन बागान में ज्यादा कमियां नहीं है। लेकिन हमारे पास प्लान है, जिससे हम उनकी कमियां उजागर कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी अपना सौ फिसदी दें।“

संभावित टीमें-

मोहन बी.-

अरिंदम भट्टाचार्य, तीरी, संध्या झिंगन, प्रीतम कोटाल, जेवी हर्नांडेज, कार्ल मैकहुघ, सुभाषिश बोस, प्रबीर दास, डेविड विलियम्स, रॉय कृष्णा

हैदराबाद-

सुब्रत पाल, आकाश मिश्रा, ओदेई ओननदिया, चिंगलेनसाना सिंह, आशीष राय, जोआओ विक्टर, निखिल पूजा, हलिचरन नाजरी, अरिदाने सैन्टाना

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

मोहन बी.

रॉय कृष्णा

सीजन 2019-20 में 15 गोल और 6 असिस्ट

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल

डेविड विलियम्स

सीजन 2019-20 में 7 गोल और 5 असिस्ट

हैदराबाद

सैन्टाना

इंडियन फुटबॉल लीग 2019-20 में 9 गोल

सीजन 2020-21 में 2 गोल

सुब्रत पाल

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 क्लीन-शीट

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular