इंडियन फुटबाॅल लीग में बुधवार 15 दिसंबर को आमना-सामना होगा मोहन बी. और गोवा के बीच। मोहन बी. टूर्नामेंट में बढ़िया शुरूआत के बावजूद शीर्ष स्थान गवां बैठी वहीं गोवा के लिए मोहन बी. को चुनौती देना आसान नहीं होगा।
कहां खेला जाएगा मैच- फातोर्दा स्टेडियम
समय – शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
मोहन बी. टीम प्रीव्यू-
मोहन बी. ने इंडियन फुटबाॅल लीग के सातवें सीजन की धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद लगातार दो मैचों में जीत नहीं मिल पाने के कारण वह शीर्ष स्थान गवां बैठी है। ऐसे में अब टीम को बुधवार को गोवा से भिड़ना है तो वह एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटते हुए शीर्ष स्थान पाने की कोशिश करेगी। जहां तक अंक तालिका की बात है तो मोहन बी. पांच मैचों से 10 अंक लेकर 11 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। मोहन बी. के लिए गोवा की फाॅर्म चिंता का सबब हो सकती है क्योंकि गोवा की टीम लय में लौटने लगी है। मोहन बी. और गोवा के बीच का मुकाबला सिर्फ इंडियन फुटबाॅल लीग की दो मजबूत टीमों का मुकाबला ही नहीं होगा बल्कि यह इस लीग के दो सबसे बेहतरीन कोचों की रणनीति बनाने की योग्यता का इम्तेहान भी होगा। मोहन बी. के कोच एंटोनियो हाबास पजेशन फुटबाल पर यकीन नहीं करते। उनकी टीम काउंटर अटैकिंग पर यकीन करती है यही कारण है कि बॉल पजेशन के मामले में कोलकाता की यह टीम तीसरे स्थान पर है।
मोहन बी. के लिए चिंता की बात यह है कि उसके दो अहम खिलाड़ी जावी हर्नांदेज और टिरी चोटिल हैं। इससे टीम का संतुलन खराब हुआ है। कोच हाबास ने भी इसे स्वीकार किया है। हैदराबाद के साथ हुए मैच के बाद हाबास ने कहा था, “हमें इस सीजन में अभी काफी लम्बा रास्ता तय करना है। निश्चित तौर पर हम हारना नहीं चाहते लेकिन चोट के कारण हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।“
गोवा टीम प्रीव्यू-
वहीं यदि गोवा की बात की जाए तो गोवा के कोच जुआन फेरांडो की सोच मोहन बी. के कोच से बिल्कुल अलग है। गौर्स नाम से मशहूर यह टीम बाल पजेशन के मामले में अव्वल है और 59 फीसदी शेयर के साथ लीग में सबसे आगे है। बुधवार को होने वाले इस मुकाबले के माध्यम से गोवा के स्ट्राइकर इगोर एंगुलो अपनी गोलों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे जबकि मोहन बी. के लिए रॉय कृष्णा अपने काउंटर अटैक्स के जरिए अपनी टीम के लिए तीन अंक हासिल करना चाहेंगे। फिजी का यह खिलाड़ी अब तक इस सीजन में चार गोल कर चुका है जबकि उनकी टीम ने कुल छह गोल किए हैं। अहम बात यह है कि सभी गोल दूसरे हाफ में हुए हैं। कोच फेरांडो को मालूम है कि उनकी टीम के खिलाफ भी ब्रेक के बाद कई गोल हुए हैं और इसीलिए उन्हें कृष्णा से विशेषतौर से सावधान रहने की जरूरत है। कोच फेरांडो ने कहा, “हम न सिर्फ कृष्णा बल्कि एक अच्छी टीम के खिलाफ खेलेंगे। ऐसे में हमारे पास एक प्लान होना ही चाहिए। हमें खेल के हर पहलू पर पूरे 90 मिनट तक ध्यान देना होगा क्योंकि मोहन बी. पूरे 90 मिनट जमकर मेहनत करती है।“
संभावित टीमें-
मोहन बी.- अरिंदम भट्टाचार्य, प्रबीर दास, प्रीतम कोटाल, संदेश झिंगन, सुमित राठी, ब्रैडेन इनमैन, ग्लैन मार्टिंस, कार्ल मैकहॉग, एडू गार्सिया, मनवीर सिंह, रॉय कृष्णा
गोवा- मोहम्मद नवाज, सेरिटोन फर्नांडिस, जेम्स डोनाची, इवान गोंजालेज, सेवियर गामा, लेनी रोड्रिग्स, अल्बर्टो नोगुएरा, अलेक्जेंडर रोमारियो जेसुराज, ब्रैंडन फर्नांडिस, जेफ ओर्टिज, इगोर अंगुलो
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें-
मोहन बी.
रॉय कृष्णा
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल
मनवीर सिंह
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल
गोवा
इगोर अंगुलो
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 6 गोल
ब्रैंडन फर्नांडीस
पिछले सीजन में 2 गोल और 7 असिस्ट