HomeFootballइंडियन फुटबाॅल लीगः मैच प्रीव्यू ओडिशा बनाम बैंगलोर

इंडियन फुटबाॅल लीगः मैच प्रीव्यू ओडिशा बनाम बैंगलोर

इंडियन फुटबाॅल लीग में गुरूवार 17 दिसंबर को आमना-सामना होगा ओडिशा और बैंगलोर के बीच। ओडिशा जहां इस टूर्नामेंट में अभी संघर्ष कर रही है, और एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई हैं वहीं बैंगलोर ने एक भी मैच नहीं हारा है। ऐसे में ओडिशा के लिए यह एक मुश्किल मैच होगा।

कहां खेला जाएगा मैच- जीमएसी स्टेडियम, बेम्बोलिम

समय – शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

ओडिशा टीम प्रीव्यू-

इस सीजन में स्ट्राइकर अरिदाने सैंटाना को खोने से उनकी टीम को जरूर नुकसान पहुंचा है। ओडिशा का पिछला सीजन भी इतना खराब नहीं रहा था जितना टीम इस सीजन में खेल रही है। उन्होंने इस सीजन में पहले पांच मैचों में सिर्फ एक अंक ही हासिल किया है, वे अंकतालिका में केवल ईस्ट बंगाल से आगे है। ओडिशा ने सात गोल खाए हैं और पांच मैचों में केवल दो ही गोल उन्होंने किए हैं। चार हार और एक ड्राॅ के साथ वे 10वें स्थान पर मौजूद है। अपने पिछले तीन मैचों में उन्होंने गोवा, मुंबई और मोहन बी. के खिलाफ हार का सामना किया है। इस मैच में हेड कोच स्टुअर्ट बैक्सटर को उम्मीद होगी कि उनकी टीम इस मुकाबले में तीन मैचों की हार का सिलसिला तोड़ सकती है।

टीम के गोलकीपर अर्शदीप सिंह बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और उन्होंने पिछले मैच में कई गोल भी बचाए थे। पिछले मुकाबले में गोवा के इगोर एंगुलो ने ओडिशा के खिलाफ एक गोल किया और मैच में ओडिशा को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अर्शदीप सिंह ने कई गोल होने से रोके, नहीं तो हार का अंतर और भी बड़ा हो सकता था। लेकिन यदि ओडिशा को यहां से टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो उनके मुख्य स्ट्राइकर्स को बढ़िया प्रदर्शन करना होगा।

बैंगलोर टीम प्रीव्यू-

दूसरी ओर बैंगलोर की टीम कमाल की फाॅर्म में चल रही है। टीम अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। 5 मैचों में 2 जीत एवं 3 ड्राॅ के साथ बैंगलोर की टीम 9 अंको के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। पिछले मैच में बैंगलोर ने केरला पर 4-2 से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। हालांकि इस मैच में केरला के लिए राहुल कन्नौली ने 17वें मिनट में फ्री किक के साथ स्कोरिंग की शुरूआत की थी। लेकिन क्लीर्टन सिल्वा के गोल के बाद बैंगलोर केरला पर हावी हो गई। पहले हाफ में स्कोर 1-1 से बराबर रहा लेकिन दूसरे हाफ में बैंगलोर ने लगातार गोल दागकर बाजी मार ली। 4 गोलों में से दो गोल उन खिलाड़ियों द्वारा किए गए जिन्होंने हाल ही के समय में कोई गोल नहीं किया था। इससे बैंगलोर की टीम और भी मजबूत दिखाई दे रही है।

बैंगलोर के कोच कार्लेस कुआड्रार्ट चाहेंगे कि उनकी टीम वैसा ही प्रदर्शन जारी रखे।

कुआड्रार्ट ने कहा, ‘‘ मैं अपने खिलाड़ियों को जानता हूं। वे प्रतिस्पर्धी हैं और निश्चित रूप से वे तीन अंक प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। हम कभी भी इंडियन फुटबाॅल लीग में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेते क्योंकि हम जानते हैं कि लीग में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है।’’

संभावित टीमें-

ओडिशा- अर्शदीप सिंह, शुभम सारंगी, स्टीवन टेलर, जैकब ट्राट, हेंड्री एंटोन, गौरव बोरा, कोल अलेक्जेंडर, मार्सिलिन्हो, जेरी मावहिंगथंगा, डिएगो मौरिसियो, मैनुअल ओनवु

बैंगलोर- गुरप्रीत सिंह संधू , राहुल भेके, जुआनन, एरिक पर्तालु, हरमनजोत खाबरा, डिमास डेलगाडो, क्लीटन सिल्वा, सुरेश वांगम, सुनील छेत्री, आशिक कुरुनियान, देशोर ब्राउन

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

ओडिशा

डिएगो मौरिसियो

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

मार्सिलिन्हो

इंडियन फुटबॉल लीग (पिछले सीजन) में 7 गोल

प्री-सीजन 2020 में 2 गोल

बैंगलोर

सुनील छेत्री

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल और 1 असिस्ट

क्लीटन सिल्वा

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल और 1 असिस्ट

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular