इंडियन फुटबाॅल लीग में सोमवार को एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेगी बेंगलुरू और जमशेदपुर की टीमें। बेंगलुरू इस समय अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है वहीं जमशेदपुर 10 अंको के साथ छठे स्थान पर कायम है।
कहां खेला जाएगा मैच– फातोर्दा स्टेडियम
समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)
बेंगलुरू टीम प्रीव्यू-
पूर्व चैंपियन बेंगलुरू ने इस सीजन में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम ने सात मुकाबलों में से तीन जीते हैं वहीं तीन मैचों में उन्होंने ड्राॅ खेला है और एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अपना पिछला मुकाबला बेंगलुरू ने मोहन-बी. के खिलाफ 0-1 से गवां दिया था। लेकिन टीम इस मुकाबले में फिर से जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन में अब तक दूसरे हाफ में सबसे ज्यादा गोल किए हैं। तीसरे स्थान पर काबिज बेंगलुरु के प्रदर्शन में इस सीजन में निरंतरता देखने को नहीं मिली है। मोहन बी. से मिली 0-1 की हार के बाद यह साबित हो गया है कि उसे हराया जा सकता है।
बेंगलुरु के लिए गोल करना समस्या नहीं है, लेकिन उनका डिफेंस अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं है। टीम ने इस सीजन के पहले सात मैचों में आठ गोल खाएं है जबकि 2019-20 सीजन में वह केवल नौ गोल ही खाई थी। जमशेदपुर के नेरिजुस व्लास्किस किसी भी टीम के डिफेंस में सेंध लगा सकते है,जो 6 गोल दाग चुके हैं।
जमशेदपुर टीम प्रीव्यू-
छठे स्थान पर काबिज जमशेदुपर एफसी ने दूसरे हाफ में 66.67 प्रतिशत गोल खाएं हैं। कोच ओवेन कॉयले की जमशेदपुर ने इस सीजन में अब तक नौ गोल खाएं है और इतने ही गोल दागे भी है। इन नौ गोलों में से उसने चार गोल मैच समाप्ति से 15 मिनट पहले ही खाएं है और बेंगलुरु निश्चित रूप से इसका फायदा उठाना चाहेगी।
जमशेदपुर को अपने पिछले मैच में एफसी गोवा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बेंगलुरु के कोच कार्लेस कुआड्रॉर्ट को लगता है कि जमशेदपुर की टीम वापसी करेगी। जमशेदपुर को लेकर कोच कार्लेस कुआड्रॉर्ट ने कहा कि ‘हमारे पास प्लान है। हमने पिछले सीजन में सबसे कम गोल खाए थे। व्लास्किस पिछले सीजन में हमारे खिलाफ गोल नहीं कर सके थे और अगले मैच में भी हम उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे।'
जमशेदपुर के कोच कॉयले मैच को लेकर आशावादी है। उन्होंने कहा, 'दोनों टीमों के लिए यह एक मुश्किल मैच है। उनके पास अच्छे खिलाड़ी और शानदार कोच है। वे एक मुश्किल और संगठित टीम है। हम बेस्ट टीमों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। हम बेस्ट टीमों के खिलाफ जीतने में सक्षम है।'
संभावित टीमें-
बेंगलुरू- गुरप्रीत सिंह संधू (गोलकीपर), राहुल भीके, प्रतीक चौधरी, जुआनन, हरमनजोत खाबरा, एरिक पर्तालु, डिमास डेलगाडो, क्लीटन सिल्वा, सुनील छेत्री (कप्तान), उदंत सिंह, देशोर्न ब्राउन
जमशेदपुर- टीपी रेहनेश (गोलकीपर), रिकी लल्लवामावामा, लालडिनलियाना रेंटेलेई, पीटर हार्टले (कप्तान), स्टीफन एज़े, इसहाक वनमालवामा, जैकीचंद सिंह, अलेक्जेंड्रे दिमा, एटोर मोनरो, नेरिजस वाल्स्कीस, अनिकेत जाधव
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-
बेंगलुरू
क्लीटन सिल्वा
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल
सुनील छेत्री
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल
जमशेदपुर
नेरिजस वाल्स्कीस
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 6 गोल
स्टीफन ईज़े
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल