HomeCricketइंडियन टी20 लीग 2021: ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं...

इंडियन टी20 लीग 2021: ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं ये बल्लेबाज

इंडियन टी20 लीग के 14वें सीजन का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। पिछले सीजन को कोरोना वायरस प्रकोप के चलते भारत से बाहर यूएई में आयोजित किया गया था। इंडियन टी20 लीग देशी और विदेशी खिलाड़ियों से सजी हुई दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी भी इस लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आते हैं। 

हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने इंडियन टी20 लीग में किए गए प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम में जगह बनाई है। पिछले साल केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। कमाल की फॉर्म दिखाते हुए उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और ऑरेंज कैप हासिल की थी। 

सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी ऑरेंज कैप का हकदार होता है। आइए जानते हैं कि इस सीजन में कौन से खिलाड़ी इस कैप को हासिल कर सकते हैं-

1. डेविड वॉर्नर-

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंडियन टी20 लीग के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने इस लीग में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। इसलिए ऑरेंज कैप पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम होना लाज़मी है। वॉर्नर ने 2014 से लेकर 2020 में खेले गए इंडियन टी20 लीग के हर सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं। वॉर्नर हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैं और हैदराबाद की बल्लेबाजी का प्रमुख स्तंभ हैं। यूएई में खेले गए पिछले सीजन में डेविड वॉर्नर ने 16 मैचों में 548 रन बनाए थे। वहीं कुल मिलाकर उन्होंने इंडियन टी20 लीग में 142 मैचों में 5254 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। 

2. केएल राहुल

केएल राहुल ने पिछले सीजन में भी ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। पंजाब टीम के कप्तान इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया के लिए भी उन्होंने पिछली श्रृंखलाओं में कमाल की पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने साबित किया है कि वे किसी भी क्रम पर और किसी भी फॉर्मेट में बल्लेबाजी करने में सक्षम है। केएल राहुल का प्रदर्शन 2018 से निरंतर रहा है। 2018 में उन्होंने 659, 2019 में 593 और 2020 में 670 रन बनाए। अपने इंडियन टी20 लीग करियर में वे 81 मैचों में 2647 रन बना चुके हैं। इनमें 2 शतक एवं 21 अर्धशतक शामिल हैं। 

3. विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंडियन टी20 लीग में बैंगलोर टीम के कप्तान हैं। भले ही उनके नाम एक भी ट्रॉफी नहीं है लेकिन रन मशीन के नाम से मशहूर ये खिलाड़ी रन बनाने के मामले में इंडियन टी20 लीग में भी सबसे आगे हैं। विराट कोहली इंडियन टी20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 192 मैचों में 5878 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 42.36 की औसत से 466 रन बनाए थे। विराट कोहली लगातार अपने बल्ले से निरंतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। विराट कोहली के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। साल 2016 में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 4 शतकों की मदद से 973 रन बनाए थे। उनके नाम इंडियन टी20 लीग में 5 शतक एवं 39 अर्धशतक दर्ज है। 

4. क्विंटन डीकॉक-

मुंबई के लिए क्विंटन डीकॉक ने पिछले दो सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। 201़9 में डीकॉक ने 529 रन बनाए थे वहीं 2020 में यूएई में आयोजित हुए सीजन में उन्होंने 503 रन बनाए थे। इसलिए इस बार भी मुंबई डीकॉक से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक ने इंडियन टी20 लीग के 66 मैचों में 1 शतक व 14 अर्धशतकों की मदद से 1959 रन बनाए थे। 

5. देवदत्त पडिक्कल

पिछले सीजन में डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने बैंगलोर की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 15 मैचों में 31.53 की औसत एवं 5 अर्धशतकों की मदद से 473 रन बनाए। वहीं हाल ही संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने 7 मैचों में 147.40 की शानदार औसत से 737 रन बनाए। इसलिए इस सीजन में भी पडिक्कल पर सभी की निगाहें जमी होगी। 

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular