इंडियन टी20 लीग का 14वां सीजन शुरू होने जा रहा है। इंडियन टी20 लीग के 13 सीजन में हमने कई कई खिलाड़ियों को चमकते हुए देखा। इंडियन टी20 लीग ने खिलाड़ियों को प्रतिभा साबित करने का मंच दिया और इन्हीं खिलाड़ियों ने इंडियन टी20 लीग में अपना जौहर दिखाकर स्टार का दर्जा हासिल किया। इंडियन टी20 लीग में हमने कई मैचों कांटे की टक्कर देखी, कई ऐसे मैच देखे जिनका परिणाम अंतिम ओवरों में बदल गया। अपनी शानदार बल्लेबाजी या गेंदबाजी के चलते कुछ खिलाड़ियों ने अंतिम मौके पर विपक्षी टीम के पाले से जीत को छीनकर अपने पाले में डाला।
ऐसे ही खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा जाता है जो अपनी काबिलियत के दम पर अपनी टीम की जीत में योगदान देते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें इस "कैश रिच" लीग में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ मैच का पुरस्कार मिला है-
5. एमएस धोनी -(17)
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने इंडियन टी20 लीग में सबसे अधिक (204) मैच खेले हैं और 40.99 की औसत और 136.75 की स्ट्राइक रेट से 4632 रन बनाए हैं। उन्होंने इंडियन टी20 लीग में 17 मैच ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं और वे सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उनकी कप्तानी में, चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीता। उन्होंने चेन्नई के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। धोनी क्रिकेट जगत में सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर भी माने जाते हैं।
4. डेविड वॉर्नर (17)
चौथे नंबर पर हैदराबाद के डेविड वॉर्नर हैं। धोनी की तरह डेविड वॉर्नर ने भी 17 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया है। लेकिन उन्होंने इंडियन टी20 लीग में 142 मैच खेले हैं। वे हैदराबाद टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं और इंडियन टी20 लीग के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 में चैंपियन का खिताब जीता था। इस सीजन में डेविड वॉर्नर ने 848 रन बनाए थे। कुल मिलाकर, वार्नर ने 141.54 के स्ट्राइक रेट और 42.71 की औसत से 5254 रन बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट इतिहास में सबसे अधिक अर्द्धशतक (48) बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया।
3. रोहित शर्मा (18)
इंडियन टी20 लीग में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को 18 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया है। वे भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। इंडियन टी20 लीग में रोहित शर्मा ने मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाया है। इसलिए वे इस लीग के सबसे सफल कप्तान है। रोहित ने कई बार ऐसी पारियां खेली हैं जिनकी बदौलत मुंबई ने मैच जीते। 200 मैच खेल चुके रोहित शर्मा ने इस लीग में 31.31 के औसत और 130.61 के स्ट्राइक रेट से 5230 रन बनाए हैं।
2. क्रिस गेल (22)
टी20 क्रिकेट फॉर्मेट के सबसे सफल खिलाड़ी हैं क्रिस गेल। "यूनिवर्स बॉस" के नाम से पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने इंडियन टी20 लीग में कई शानदार पारियां खेली हैं। क्रिस गेल के नाम इंडियन टी20 लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड है। वे इस लीग में अब तक 349 छक्के लगा चुके हैं। 132 मैचों में क्रिस गेल ने 41.13 की औसत से एवं 150.11 की शानदार स्ट्राइक रेट से 4772 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक एवं 31 अर्धशतक शामिल है। क्रिस गेल के नाम इंडियन टी20 लीग की सबसे बड़ी पारी खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2013 में एक मैच में 175* रन बनाए थे। गेल को 22 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जा चुका है।
1. एबी डिविलियर्स (23)
"मिस्टर 360" के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स मैदान पर चारों ओर बड़े हिट्स लगाने की क्षमता के कारण जाने जाते हैं। डिविलियर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं और उन्होंने कई मैचों में ऐसी पारियां खेली हैं जहां से उन्होंने हारे हुए मैच को अपनी टीम के पक्ष में डाल दिया। डिविलियर्स के भारत में भी करोड़ो प्रशंसक हैं। वे टी20 क्रिकेट के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। इंडियन टी20 लीग में एबी डिविलियर्स ने 169 मैच खेले हैं इन मैचों में उन्होंने 40.40 की औसत एवं 151.91 की स्ट्राइक रेट से 4849 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक एवं 38 अर्धशतक शामिल हैं। वे इंडियन टी20 लीग में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीत चुके हैं। 23 मैन ऑफ द मैच पुरस्कारों के साथ वे इस लिस्ट में नंबर-1 हैं।