HomeCricketइंडियन टी20 लीग: मैच रिपोर्ट कोलकाता बनाम दिल्ली

इंडियन टी20 लीग: मैच रिपोर्ट कोलकाता बनाम दिल्ली

इंडियन टी20 लीग के 42वें मुकाबले में कोलकाता ने दिल्ली को 59 रन से हराकर अपनी प्ले ऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। कोलकाता ने आज बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद दमदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को हरा दिया। पहले खेलते हुए कोलकाता ने दिल्ली को 195 का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में दिल्ली ने 9 विकेट खोकर 135 रन ही बनाए।

कोलकाता पारी-

दिल्ली के कप्तानश्रेयस अय्यर ने टाॅस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लेकिन उनका पहले गेंदबाजी का फैसला आज थोड़ा महंगा साबित हुआ। हालांकि कोलकाता की शुरूआत कुछ खास नहीं रही थी और टीम ने 42 के कुल स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए थे, दूसरे ओवर में ही नाॅर्टजे ने ओपनर शुभमन गिल का विकेट चटकाया, 35 के कुल स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा राहुल त्रिपाठी के रूप में वे भी नाॅर्टजे का ही शिकार बने, इसके बाद कार्तिक का बल्ला एक बार फिर से फ्लाॅप रहा और वे भी मात्र 3 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए। लेकिन आज सुनील नरेन को बल्लेबाजी के लिए कप्तान माॅर्गन से भी ऊपर भेजा गया और उनकी यह रणनीति सफल रही। सुनील नरेन और नितीश राणा ने पारी को संभाल लिया, दोनों के बीच 115 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई, सुनील नरेन ने मात्र 32 गेंदो में 6 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की जबरदस्त पारी खेली, वह पारी के 17वें ओवर में रबाडा का शिकार बने, लेकिन नितीश राणा दूसरे छोर पर जमे हुए थे, नितीश राणा ने 53 गेंदो पर 81 रन की पारी खेली और 13 चौके व 1 छक्का जमाया, माॅर्गन ने भी 17 रन की तेज पारी खेली जिसकी बदौलत कोलकाता ने 6 विकेट पर 194 रन बनाए। पारी की अंतिम दो गेंदो पर नितीश राणा और इयोन माॅर्गन का विकेट स्टोइनिस के खाते में आया।

दिल्ली के गेंदबाज आज कोलकाता के मध्यक्रम को नहीं रोक पाए और नितीश राणा और सुनील नरेन के आगे बेअसर साबित हुए। दिल्ली के लिए नाॅर्टजे ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए, रबाडा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए और स्टोइनिस को भी दो सफलताएं अंतिम ओवर में मिली, उन्होंने 4 ओवरों में 41 रन लुटाए थे। तुषार देशपांडे को कोई सफलता नहीं मिली और उन्होंने अपने स्पैल में 40 रन लुटाए।

दिल्ली पारी-

195 के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत बेहद खराब रही और आज उनका पहला विकेट गिरा अजिंक्य रहाणे के रूप में जो पारी की पहली ही गेंद पर पैट कमिंस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। आज पृथ्वी शाॅ को टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन उनकी जगह आए रहाणे भी फ्लाॅप रहे और दिल्ली को सही शुरूआत नहीं दिलवा पाए। पारी के तीसरे ओवर में दिल्ली के सबसे सफल और पिछले दो मैचों में दो शतक जड़ने वाले बल्लेबाज शिखर धवन को भी पैट कमिंस ने बोल्ड कर पवैलियन लौटा दिया। 13 रन पर दो विकेट गिरने से दिल्ली पर दबाव था, अब क्रीज पर थे दो युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों ने 63 रन की साझेदारी की, लेकिन पारी के 12वें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने पंत को अपनी फिरकी में फंसाया और मजबूत साझेदारी को तोड़ दिया, पंत ने 27 रन की पारी खेली, इसके बाद पारी के 14वें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने फिर से कमाल दिखाया और दो लगातार गेंदो पर दो विकेट लिए, उन्होंने पहले हेटमायर को आउट किया और अगली गेंद पर सेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी पवैलियन भेज दिया, दिल्ली के कप्तान अर्धशतक से चूक गए और 47 रन पर आउट हुए । इसके बाद भी चक्रवर्ती का कहर नहीं थमा और उन्होंने पारी के 16वें ओवर में फिर से 2 विकेट झटके इस बार उन्होंने स्टोइनिस और अक्षर पटेल को चलता किया। आज चक्रवर्ती ने अकेले ही दिल्ली के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया और कोलकाता को जीत दिलाई। दिल्ली के पुछल्ले बल्लेबाजों को पैट कमिंस और लाॅकी फर्ग्यूसन  ने आउट किया इस प्रकार दिल्ली 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना पाई।

कोलकाता की गेंदबाजी के हीरो रहे आज वरूण चक्रवर्ती उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट झटके, यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इसके अलावा पैट कमिंस ने शुरूआत में ही दिल्ली के ओपनरों को आउट कर दिल्ली पर दबाव बना दिया था, पैट कमिंस ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं लाॅकी फर्ग्यूसन  ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया।

बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर कोलकाता ने प्ले ऑफ की रेस में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular